पूर्व विधायक यादवेंद्र बोले - कहो तो इस्तीफा देकर घर बैठ जाऊं रश्मि ने कहा कि - यही स्थिति रही तो परिवार में विघटन होगा जिपं सदस्य संध्या बोली - महिलाओं को दिया जाए मौका
सतना। चुनावी साल में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की मौजूदगी में नागौद में आयोजित संगठनात्मक बैठक में नेताओं ने अपना गुबार जमकर निकाला। हालात यहां तक बन गए की सम्मेलन में स्थिति हंगामाई हो गई। नागौद विधानसभा के तीन दावेदारों ने जमकर भड़ास निकाली और आरोप प्रत्यारोप भी लगाए। जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की अनदेखी न करे और अपने वचन के अनुसार महिलाओं को टिकट दे। पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रश्मि सिंह पटेल ने कहा कि अगर कांग्रेस टिकिट दोहराती है तो परिवार में विघटन को होगा ही। पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह ने यह तक कह दिया कि अगर लगता है कि कांग्रेस कोई जिता लेगा तो वे इस्तीफा देकर घर बैठ जाएंगे। इस दौरान नागौद विस क्षेत्र के मंडलम, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में पूर्व मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा कि वे यहां किसी को टिकट देने नहीं आए हैं। सभी यहां टिकट की बात कर रहे हैं। जबकि मैं जिले का प्रभारी हूं इसलिये संगठनात्मक बैठक लेने आया हूं। फिर भी जो लोग दावेदार हैं वे मंच पर आ जाएं। इस पर पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रश्मि पटेल, जिपं सदस्य संध्या कुशवाहा और कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह मंच पर आ गए। इसके बाद जीतू पटवारी ने कहा कि दावेदारी कोई भी कर सकता है। लेकिन जब टिकिट मिले तो आप सभी लोग कांग्रेस को जिताने के लिये पूरी ताकत लगाएं। इसके बाद उन्होंने अपनी बात रखने का अवसर दिया।
संध्या ने निकाली भड़ास
संध्या कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस संगठन महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण की बात करता है लेकिन विन्ध्य की 30 सीटों में कितनी सीटों में महिलाओं को टिकट दी जाती है। सतना जिले की 7 विधानसभाओं में सिर्फ एक सीट महिला को दी गई है। महिलाओं की यहां स्थिति यह है कि हम लोगों की बेइज्जती की जाती है। बैठकों में बुलाया नही जाता है। मंच से हम लोगों का नाम नहीं लिया जाता है। यहां एक ही व्यक्ति को 25 साल से टिकट दी जा रही है। यह अन्याय नहीं अपराध है। अगर इस बार भी ऐसी ही टिकिट दी गई तो हम लोग अपना निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र होंगे।
सर्वे के आधार पर मिले टिकिट
पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रश्मि सिंह पटेल ने कहा कि टिकिट सिर्फ सर्वे के आधार पर मिले। अगर सर्वे से इतर किसी को टिकट मिलती है तो परिवार में तो विघटन होना तय है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक बार नागौद सीट जीते हैं बाकी लगातार हारते आ रहे हैं। ऐसे में सर्वे के आधार पर निर्णय लिया जाएगा तो सभी साथ देंगे नहीं तो स्थिति प्रतिकूल होगी।
दो साल हुए आए और टिकट मांग रहीं
पूर्व विधायक यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि 40 साल मैने कांग्रेस का काम किया है। खून पसीना पार्टी को दिया है। राजाओं से लड़ाई लड़ी है। संध्या अपने पिता से पूछ लें कि उनकी क्या मदद मैने की है। संध्या और रश्मि की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी दो साल आए हुए नहीं और टिकट का दावा करने लग गई। आप लोग पार्टी की सेवा करो, संगठन खड़ा करो। हम किसी को टिकट से मना नहीं करते। उन्होंने भावुक होते हुए यह तक कह दिया कि अगर किसी को लगता है कि वह पार्टी को जिता लेगा तो आए और पार्टी चलाए। मैं इस्तीफा देकर घर बैठ जाता हूं।
मचा हंगामा
तीनों नेताओं के भाषण के दौरान बीच-बीच में समर्थकों की छींटा कशी चलती रही। जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो इस दौरान समर्थकों के बीच झूमा झटकी की भी स्थिति बन गई। हालांकि विवाद ज्यादा नहीं बढ़ सका।