
satna chitrakoot road big accident, accident ke baad hava me udta trak
सतना। कोठी रोड पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात बड़ा हादसा टल गया। तेज गति से दौड़ रहे पिकअप वाहन का टायर फटा और वाहन हवा में उछलकर सामने से आ रहे ट्रक से सीधे टकरा गया। इससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया गया, पिकअप एमपी 19 जीए 2420 रात करीब दो बजे कोठी की ओर जा रही थी। उस दौरान वाहन की रफ्तार काफी ज्यादा थी। जब वह बगहा के पास से गुजर रही थी, तभी बायां चका फट गया। इससे पिकअप तेजी से हवा में उछल गई और दूसरे दिशा की ओर सड़क पर पहुंच गई। उसी दौरान सामने से ट्रक एमपी 19 एचए 4867 आ रहा था।
वह काफी करीब था, ट्रक चालक कुछ समझता, उससे पहले ही हवा में उछले वाहन की सीधी टक्कर हो गई। इससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। टक्कर से वाहन डिवाइडर के बीच में आ गया। अन्य राहगीरों ने देखा, तो डायल 100 को सूचना दी गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बड़ा हादसा टला
जिस तरह से घटना देखने को मिली है उसे देखकर प्रत्यक्षदर्शी हैरान हैं। उनका कहना है कि बड़ा हादसा टल गया। ट्रक की जगह अन्य कोई यात्री वाहन होते, तो स्थिति भयावह होती। संयोग अच्छा रहा कि दोनों वाहन माल वाहक थे, जिसमें चालक ही मौजूद थे।
टूटा डिवाइडर
पिकअप के टक्कर से डिवाइडर की जालियां पूरी तरह से टूट गईं। करीब 50 मीटर का हिस्सा टूटकर सड़क पर बिखर गया। इससे गुजरने वाले वाहनों का रास्ता भी बाधित होता रहा। बाद में पुलिस ने डिवाइडर की जालियों को सड़क से हटवाया।
चारों चके ऊपर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत जबरदस्त थी। पिकअप की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के बाद वह चारों खाने चित हो गई।
Published on:
03 Feb 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
