8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री जी के सामने ही पीड़ित पर भड़क गए साहब! समस्या सुनने के बजाय बोले कलेक्टर- ‘इसका घर नापो’, Video

Collector Anurag Verma got Angry : कलेक्टर अनुराग वर्मा राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के साथ तालाब की मेड़ फूटने पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां वो एक शिकायत सुनते हुए अचानक भड़ गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Collector Anurag Verma got Angry

Collector Anurag Verma got Angry :मध्य प्रदेश के सतना कलेक्टर का एक वीडियो हालही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो क्षेत्र में तालाब की मेड़ टूटने के बाद निरीक्षण के समय का है, जहां कलेक्टर अनुराग वर्मा राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के साथ पहुंचे। लेकिन, यहां वो पीड़ित की शिकायत सुनते समय इतने खफा हो गए कि उन्होंने राज्यमंत्री के सामने ही पीड़ित रिटायर्ड पुलिसकर्मी को फटकार लगा डाली। पीड़ित जब अपनी बात कह रहा था, तभी अचालक खफा हुए अफसर पीड़ित की बात सुनने के बजाए शख्स को ही डांटने लगे। उन्होंने कहा कि 'इनका घर गलत बना है, इसका नाप कराओ और हटाओ।'

बता दें कि, शहर के नजदीक स्थित नारायण तालाब की मेढ़ फूटने के अगले दिन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा भी विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने मेड़ फूटने का कारण बताते हुए कहा कि इसकी वजह नजदीकी बस्ती में जेसीबी से होल डालने और मिट्टी हटाने से हो सकती है। हालांकि, अधिकारी उसकी बात को अनदेखी कर पीड़ित से दूर मानने को तैयार नहीं हुए और उसकी बातों को स्वीकार करने से बचते नजर आए।

वायरल हो रहा ये वीडियो

जिम्मेदारों की अनदेखी को भांपते हुए जब सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने बार-बार अपनी बात दोहराई तो कलेक्टर अनुराग वर्मा भड़क उठे और उन्हें कहा, अपनी बात कह ली न, अब चलो। इसके बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपने नुकसान को बयां करता रहा तो कलेक्टर गुस्से में आते हुए बोले- 'इनका घर गलत बना है, इसे नाप कराओ और हटाओ'।

यह भी पढ़ें- भारत का एक अनोखा गांव, यहां हर घर में है अधिकारी-कर्मचारी, 90% गांव का लिटरेसी रेट

स्थानीय लोगों ने कही ये बात

अब कलेक्टर साहब के इस तरह गुस्सा दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वहीं, मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायण तालाब की मेड़ बीते 70 साल से इसी तरह बनी हुई थी, जो बीच में कभी भी नहीं फूटी। जबकि मेयर समेत अधिकारी इसकी वजह भारी बारिश को बता रहे हैं।