सतना. शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां के लोग मतदान में रुचि नहीं लेते हैं। इस वजह से इन क्षेत्रों का मतदान का प्रतिशत औसत मतदान से काफी कम रहता आया है। ऐसे इलाकों को चिन्हित करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकार एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा साइकिल लेकर मतदाताओं को जागरुक करने पहुंच गए। कलेक्टर अपने साथ जिला पंचायत के सीईओ डॉ परीक्षित झाडे, निगामायुक्त अभिषेक गहलोत सहित अन्य अधिकारियों और आम लोगों को भी साथ लेकर इन स्थलों पर पहुंचे। यहां पहुंच कर मतदाताओं को नारों के माध्यम से बताया कि हर एक वोट जरूरी होता है।
इन इलाकों में गई रैली
पाया गया था कि राजेंद्र नगर, धवारी, प्रेमनगर तथा कृष्णनगर सहित अन्य इलाकों में शहर के औसत से कम मतदान होता है। लिहाजा अफसर इन इलाकों में साइकिल से आम मतदाताओं के बीच पहुंच उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने कहा।
गली-गली घूमे अफसर
इस जागरुकता अभियान के तहत अफसर रैली लेकर गली-गली साइकिल से पहुंचे और लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया। कहा गया कि मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न माने बल्कि इस दिन मतदान करके अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुने। क्योंकि आप के एक-एक वोट से जनप्रतिनिधि चुना जाएगा। न केवल खुद मतदान करें बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। विधानसभा निर्वाचन में 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने अपने मतदान केन्द्र पहुंचें। इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, जिला संगठक एनएसएस डॉ क्रांति मिश्रा, कैंपस एंबेसडर नेहा पाण्डेय, एनएसएस के वॉलिंटियर तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।