19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा पंडाल में गुटीय संघर्ष: कोलगवां मोहल्ले में बलवा जैसे हालात, चली तलवारें, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

वारदात: पंडाल में उत्पात मचाने को लेकर शुरू हुआ विवाद गुटीय संघर्ष में बदला, तीन वाहनों में तोडफ़ोड़, एक पक्ष की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त

4 min read
Google source verification
Satna Crime: kolgawan Durga pandal Factional conflict in satna

Satna Crime: kolgawan Durga pandal Factional conflict in satna

सतना/ टाउन हाल के सामने स्थित दुर्गोत्सव पंडाल में भंडारे के कार्यक्रम के दौरान एक युवक के उत्पात मचाने से शुरू हुआ विवाद बलवे की स्थिति में पहुंच गया। कोलगवां मोहल्ले के यादव बस्ती में दो गुटों में संघर्ष की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान तलवारें चलने से तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

मामले में एक पक्ष की तीन मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एक पक्ष की लाइसेंसी बंदूक पुलिस ने जब्त की है। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी बीच बचाव में घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने मामले में पुलिस पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है। सेमरिया चौक स्थित टाउन हॉल के सामने मंदिर में गाली-गलौज से शुरू हुए विवाद ने देर रात उग्र रूप ले लिया।

दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया

बिरला रोड स्थित कोलगवां मोहल्ला में दो पक्ष हाथों में डंडे, तलवार लहराते आमने-सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। वारदात से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग जानबचाकर इधर-उधर भागने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी को भी तलवार लग गई। उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को निशाना बना पत्थर बाजी करने लगे। पुलिस ने सख्ती बरत उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

ये है मामला
जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित बिरला रोड काली माता मंदिर के सामने बुधवार की शाम एक पंडाल में भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान यहां मुन्ना यादव नामक युवक नशे की हालत में पहुंच कर उत्पात करने लगा और डीजे पर लात मारने लगा। महिलाओं से भी अभद्रता करने लगा। कुछ लोगों का कहना है कि उसने यहां कट्टे से फायर भी किया। यह सब देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए।

मुन्ना को पकड़ कर थाने ले आई

यहां मौजूद अजय उर्फ सोनी, विनोद उर्फ क्रांति सोनी, विष्णु सोनी सहित अन्य लोगों ने थाने पहुंच कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने उन्हें मौके पर पहुंचने की बात कही तो वे लौग वापस लौट आए। लेकिन यहां मुन्ना को देख फिर विवाद हो गया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे थाने ले जाने लगे। इसी दौरान यहां पुलिस पहुंच गई और मुन्ना को पकड़ कर थाने ले आई।

समर्थन में बस्ती के लोग जुटने लगे

जैसे ही मुन्ना के परिजनों को जानकारी लगी तो वे भी थाने पहुंच गए। थाने में पुलिस अभिरक्षा में अपने बेटे मुन्ना को देख उसकी मां अजय सोनी के घर पहुंची और घरवालों से मुन्ना को छुड़वाने की बात कहने लगी। इस दौरान यहां भी विवाद की स्थिति बनने लगी और मुन्ना के समर्थन में बस्ती के लोग जुटने लगे। इसकी सूचना अजय के घर वालों ने उसे दी। सूचना मिलने पर अजय अपने साथियों के साथ घर पहुंचा। यहां दोनों पक्षों का विवाद बढऩे लगा।

बेकाबू थे हालात
कोलगवां पुलिस के मुताबिक अजय उर्फ अज्जू सोनी, विनोद उर्फ क्रांति सोनी अपने साथियों के साथ तलवार, लाठियां, पत्थर आदि लेकर मारपीट कर रहे थे तो दूसरे पक्ष से विक्की यादव अपने साथियों के साथ लाठी, डंडा, राड, पत्थर आदि से मारपीट कर रहे थे। दोनों पक्ष आमने-सामने एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू थे। इस दौरान यहां हालात बेकाबू थे। 40-50 की संख्या में लोग एक-दूसरे को मार रहे थे।

एएसआई भी घायल
मारपीट के दौरान यहां पहुंचे एएसआई भीमसेन उपाध्याय ने अज्जू सोनी के हाथ से तलवार छुड़ाई। इस प्रयास में उन्हें हाथ में चोटें भी आई हैं। इसी दौरान उन्होंने क्रांति को विरोधी पक्ष पर तलवार से हमला करते देखा तो पहुंच कर उससे भी तलवार छुड़ाई। सोनी परिवार से एक लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस ने जब्त की है। दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

पुलिस पर लगा आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आरोपी मुन्ना यादव पंडाल में जब उत्पात मचा रहा था तभी कोलगवां पुलिस को थाने पहुंच कर सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से मुन्ना को पकड़ लाने कहा। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इससे दूसरे पक्ष में शिकायतकर्ताओं से नाराजगी हो गई और विवाद बढ़ गया। पुलिस अगर शुरू से गंभीर होती तो ऐसी स्थिति न बनती।

डबल मर्डर केस पर एसपी की पड़ताल
इधर, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल कोलगवां थाना क्षेत्र के सनसनीखेज मामलों की समीक्षा शुरू की है। बुधवार को वे थाना क्षेत्र के डबल मर्डर केस और हाल ही में एक घर में आग लगने से हुई संदिग्ध मौत को लेकर पूरी जानकारी लेने थाना पहुंचे थे। इस केस से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर वे एक-एक बिन्दु की समीक्षा की।

पहुंचा तीनों थानों का पुलिस बल
बताया गया कि जब यहां बलवे जैसी स्थिति बन गई और विवाद मौके पर मौजूद आधा दर्जन पुलिस बल के काबू से बाहर होने लगा तो तीनों थानों से पुलिस बल बुलाया गया। बल ने पहुंच कर किसी तरह स्थिति नियंत्रित की। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से घटना स्थल के आसपास पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है और पुलिस अधिकारी यहां लगातार गश्त कर रहे हैं। उधर अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इन्हें ले जाया गया अस्पताल
घटना में घायल लगभग 7 लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन लोग गंभीर हैं। अजय सोनी (26), विनोद (21), जीतू यादव पिता जयप्रकाश (27), मीरा पति जयप्रकाश (40), विष्णु सोनी पिता स्व.विजय सोनी (30) को चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया है। शेष अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया है। इनमें अरुण यादव, मनीष यादव, सुनील यादव, जानू यादव, आंचल, ईशु, शिवानी और रामकुमार शामिल हैं।