
MP Elections 2018 24 हेलीपेड पर उतरेंगे नेताओं के उडऩ खटोले
सतना. चुनाव नजदीक आते ही आयोग विगत चुनावों के आंकड़े भी खंगाल रहा है। आयोग की उन मतदान केंद्रों पर नजर है जहां गत चुनावों में औसत से ज्यादा मतदान हुआ या फिर किसी प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में ज्यादा मतदान हुआ। हालांकि मतदान के ठीक बाद उसकी समीक्षा की जाती है लेकिन चुनाव में ऐसे केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ये स्थिति तो आयोग की ओर से रूटीन है पर प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय होगा कि उन केन्द्रों से किस पार्टी को वोट मिले थे और इस बार वहां का ट्रेंड क्या होगा?
विधानसभा चुनाव 2013
मतदान केन्द्रों की सांख्यिकीय जानकारी जो आयोग द्वारा तैयार की गई है उसमें विधानसभा चुनाव 2013 में कुल 19 मतदान केन्द्र ऐसे थे जहां मतदान मतों का प्रतिशत एक अभ्यर्थी 75 फीसदी से ज्यादा रहा। चित्रकूट विधानसभा में देखे तो मतदान केन्द्र क्रमांक 11 जवारिन में 84 फीसदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमसिंह, 12 मुडिय़ादेव 91 फीसदी प्रेमसिंह, 18 कठबरिया 77 फीसदी प्रेमसिंह, 32 बरौंधा 76 फीसदी प्रेमसिंह, 112 चंदई 83 फीसदी तीरथ प्रसाद कुशवाहा बसपा , 113 चंदई में 75 फीसदी वोट तीरथ प्रसाद बसपा को मिले। विधानसभा रैगांव में देखें तो मतदान केन्द्र क्रमांक 21 पनगरा में 78 फीसदी वोटिंग उषा चौधरी बसपा तथा केन्द्र 120 शहपुरा में 78 फीसदी पुष्पराज बागरी भाजपा को वोटिंग हुई थी। सतना विधानसभा की बात करें तो मतदान केन्द्र क्रमांक 47 अमौधा कला 78 फीसदी वोट अनिल अग्रहरि बसपा, 115 नजीराबाद 82 फीसदी राजाराम त्रिपाठी कांग्रेस, 116 नजीराबाद 77 फीसदी राजाराम कांग्रेस, 117 नजीराबाद 75 फीसदी राजाराम को वोटिंग हुई। नागौद विधानसभा में मतदान केन्द्र क्रमांक 144 पतौरा में 81 फीसदी वोटिंग गगनेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा को हुई। मैहर विधानसभा में एक भी मतदान केन्द्र ऐसा नहीं रहा जिसमें किसी प्रत्याशी के पक्ष में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। अमरपाटन विधानसभा में केन्द्र क्रमांक 62 कठहा में 89 फीसदी वोटिंग छंगेलाल कोल बसपा के पक्ष में हुई थी। रामपुर बाघेलान विधानसभा में केन्द्र क्रमांक 44 अकौना में 96 फीसदी वोटिंग हर्ष सिंह भाजपा, 115 रामपुर बाघेलान 78 फीसदी हर्ष सिंह, 193 बांदा 75 फीसदी हर्ष सिंह, 198 त्यौंधरी 97 फीसदी हर्ष सिंह, 199 त्यौंधरी में 91 फीसदी वोटिंग हर्ष सिंह को हुई।
लोकसभा चुनाव 2014
लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो इसमें 32 मतदान केन्द्र ऐसे थे जहां एक अभ्यर्थी को 75 फीसदी या उससे अधिक वोट मिले थे। 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग वाले केन्द्र के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे, हालांकि जीत भाजपा की हुई। चित्रकूट विधानसभा में केन्द्र क्रमांक 11 जवारिन में 86 फीसदी वोटिंग अजय सिंह कांग्रेस को हुई। 12 मुडिय़ा देव 90 फीसदी अजय सिंह, 23 ब्रह्मीपुर 77 फीसदी अजय सिंह, 133 कुबरी 77 फीसदी अजय सिंह, 172 हरदुआ 76 अजय सिंह को वोटिंग हुई। रैगांव विधानसभा की स्थिति देखें तो 63 कचनार में 90 फीसदी वोटिंग अजय सिंह, 64 टिकुरी 89 अजय सिंह, 96 भाद 75 फीसदी अजय सिंह, 201 नैना 76 फीसदी अजय सिंह, 203 बठिया कला 84 अजय सिंह को वोटिंग हुई। सतना विधानसभा देखें तो मतदान केन्द्र क्रमांक 7 रगौली में 92 फीसदी वोटिंग अजय सिंह को, 14 पतौरा 80 फीसदी अजय सिंह, 19 फुटौंधी 78 फीसदी अजय सिंह, 29 कुरहाई 79 अजय सिंह, 116 नजीराबाद 88 फीसदी अजय सिंह, 120 नजीराबाद अजय सिंह को वोटिंग हुई। नागौद में एक भी मतदान केन्द्र ऐसा नहीं रहा जहां किसी प्रत्याशी को 75 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हों। मैहर विधानसभा में 8 नैनिया में 79 फीसदी वोटिंग गणेश सिंह भाजपा को हुई। 46 गोरइया 80 फीसदी गणेश सिंह, 62 खैरा 78 गणेश सिंह, 114 सोनवारी 80 फीसदी गणेश सिंह, 126 हरदासपुर 84 गणेश सिंह, 149 बठिया 75 अजय सिंह, 223 धनेड़ीकल 78 गणेश सिंह को वोटिंग हुई। अमरपाटन विधानसभा में मतदान केन्द्र क्रमांक 95 जमुना में 80 फीसदी वोटिंग अजय सिंह को हुई। रामपुर बाघेलान में देखें तो 37 अबेर में 76 फीसदी गणेश सिंह, 38 अबेर 87 फीसदी गणेशसिंह, 48 गढ़वा खुर्द 76 गणेश सिंह, 49 गढ़वा कला 82 फीसदी गणेश सिंह, 54 खम्हरिया 88 फीसदी गणेश सिंह तथा 148 टिकुरिया में 77 फीसदी मददान अजय सिंह कांग्रेस, 190 बिरहा नं.2 में 84 फीसदी अजय सिंह व 199 त्यौंधरी में 87 फीसदी मतदान अजय सिंह के पक्ष में हुआ।
Published on:
01 Oct 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
