14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता रैंकिंग में सतना की लंबी छलांग,15 दिन में 80 शहरों को पीछे छोड़ा

स्वच्छता सर्वेक्षण में मप्र का सतना शहर की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला। 15 दिन में इसकी रैंकिंग 91 से बढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गई।

2 min read
Google source verification
Satna in cleanliness ranking 2017

Satna in cleanliness ranking 2017

सतना. शहरवासियों द्वारा स्वच्छता एप डाउनलोड करना, उसके माध्यम से शिकायत करना और निगम द्वारा समाधान करने के मामले में तेजी से सुधार हुआ है। इसका परिणाम है कि सतना स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 9वें स्थान पर काबिज हो गया है। 29 नवंबर तक जहां शहर की रैकिंग 91वें स्थान पर थी, वहीं शुक्रवार 15 दिसंबर को यह ९वें स्थान पर पहुंच गई। यानी पखवारे भर में करीब 80 शहरों को पीछे छोड़ दिया। एप डाउनलोड करने को लेकर निगम अंतिम समय में पूरी ताकत लगा रहा है। जागरुकता फैलाने और समस्याओं के निराकरण से स्थिति में सुधार देखने को मिला रहा है।

नवंबर में 91 वें स्थान पर
दरअसल, स्वच्छता को लेकर जनवरी 2018 में होने वाले सर्वे के लिए कवायद फिर शुरू हो गई है। इसमें स्वच्छता एप की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। क्योंकि इससे शहर को 480 अंक मिलने हैं। लेकिन सतना में इसकी स्थिति काफी खराब थी। नवंबर माह में हम ९१वें स्थान पर थे। आशंका थी कि, 480 नंबर सतना के खाते से कट जाएंगे। लेकिन, निगम की सक्रियता काम लाई। इसी कारण सतना ९ स्थान पर काबिज हो सका है। नगरीय विकास और नगरीय प्रशासन की अधोसरंचना तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं में भी ननि सतना अव्वल स्थान पर है।

स्वछता का संदेश देने दौड़ा शहर
स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में चार हजार शहरों के बीच खुद को टॉप-10 में शामिल करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मैराथन दौड़ कराई गई। शहर को क्लीन और स्मार्ट बनाने के मकसद से हुई इस दौड़ का मार्गदर्शन निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने किया। मैराथन दौड़ को अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद भवन कार्यालय नगर निगम से सुबह आठ बजे हरीझंडी दिखाई।

आमजन को दिलाई शपथ
कलेक्टर मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, सीएसपी वीडी पाण्डेय, महापौर ममता पाण्डेय, स्पीकर अनिल जायसवाल ने स्वच्छता रन का नेतृत्व किया। साथ ही सभी ने दौड़ भी लगाई। मैराथन में शहर के विद्यार्थियों एवं आमजनों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्किट हाउस से होकर स्टेशन रोड, सिटी कोतवाली व कलेक्ट्रेट होते हुए दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में स्वच्छता रन का समापन किया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इन्होंने जीते इनाम
दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुरुष वर्ग में प्रथम विनोद सिंह को 11000, द्वितीय वीरेन्द्र पटेल को 7500 एवं तृतीय दीपक विश्वकर्मा को 3500 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिया गया। महिला वर्ग में प्रथम सतरूपा कुशवाहा को 11000, सीमा चौधरी को द्वितीय 7500 असैा द्रोपदी मांझी को तृतीय 3500 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्केटिंग में प्रथम शाश्वत सिंह, विशेषता सिंह द्वितीय एवं प्रांजल मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। निर्णायक समिति में संतोष सिंह, सज्जन सिंह, आशीष पाण्डेय, बाबूलाल, केशव सिंह, सुनील पाण्डेय, एसपी तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी रहे।

ये भी हुए शामिल
पार्षद बाला यादव, मनोहर आहूजा, नीरज शुक्ला, अजय प्रताप सिंह मिन्टू, जय प्रताप बागरी, अरूणा राजेश दाहिया, मीना माधव, राधा श्रीवास्तव, भगवती पाण्डेय, मधु राजेश सिंह, रजनी रामकुमार तिवारी, पियुष सिंह मुन्ना, शैलेन्द्र सिंह गुड्डू, बग्घा सिंह, सतेन्द्र दुबे, प्रसेनजीत सिंह पिक्की, अजय समुन्दर, रेखा निधि गोपाल, नारायण चतुर्वेदी सहित अन्य।