19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सियासत का शिक्षा पर असर: विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहे मास्साब, 60 फीसदी कोर्स अधूरा

छात्रों को भुगतना पड़ेगा हर्जाना

2 min read
Google source verification
satna jila ki school ka 60 percent course adhura

satna jila ki school ka 60 percent course adhura

सतना। शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी का साइड इफेक्ट बच्चों के भविष्य पर पड़ता नजर आ रहा है। ढाई माह बाद 10वीं और 12 वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। लेकिन, स्कूलों में 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाया है। पत्रिका टीम गुरुवार दोपहर शास उमावि व्यकंट क्रमांक-2 और कन्या उमवि धवारी पहुंची। छात्रों ने बताया कि मैथ्स, साइंस, अंग्रेजी के टीचर नियमित कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं। इससे मुख्य विषयों के अध्ययन में पिछड़ गए हैं। अब महज ढाई माह में सभी विषयों के पाठ्यक्रम को पूरा करने की चुनौती है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि शिक्षकों की चुनावी व्यस्तता के चलते पढ़ाई में व्यवधान हुआ।

बता दें कि दो माह पहले से चल रही विस चुनाव की तैयारियों में हायर सेकंडरी स्तर के मैथ्स, साइंस और अंग्रेजी विषय के शिक्षक भी शामिल थे। ऐसे में मुख्य विषयों का अध्यापन चुनाव के चलते ठप हो गया। अब चुनाव बाद कुछ विद्यालयों में मैथ्स, साइंस और अंग्रेजी संकाय के शिक्षकों को बीएलओ का दायित्व सौंप दिया गया है। ऐसे में शिक्षकों के सामने समस्या है कि चुनाव कार्य करें या पाठ्यक्रम पूरा।

पढ़ाई को लेकर चिंतित
परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। फरवरी के अंत तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। ऐसे में शिक्षकों के सामने भी ढाई माह में 60 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा करने की बड़ी चुनौती है।

ऐसी है हकीकत
1. शामवि व्यंकट क्रमांक-2
- कुल विद्यार्थी- 1196
- कुल शिक्षक-23
- चुनाव में संलग्न शिक्षक-8

विषय स्थिति
- मैथ्स 35 प्रतिशत कोर्स पूरा
- साइंस 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
- वाणिज्य 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
- कला 43 प्रतिशत कोर्स पूरा
- कुल 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाया पाठयक्रम

2. शामवि कन्या धवारी
- कुल विद्यार्थी- 1516
- कुल शिक्षक-30
- चुनाव में संलग्न शिक्षक-9

विषय स्थिति
- मैथ्स 30 प्रतिशत कोर्स पूरा
- साइंस 35 प्रतिशत कोर्स पूरा
- वाणिज्य 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
- कला 40 प्रतिशत कोर्स पूरा
- कुल 40 प्रतिशत भी नहीं हो पाया पाठयक्रम