
satna jila me phir ek apaharan
सतना। मप्र और उप्र के सीमाई इलाके से तिहरे अपहरणकांड से हाल में ही पुलिस उभरी थी कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। सतना और पन्ना जिले की सीमा से शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार एक वन चौकीदार को अगवा कर लिया। खबर पाते ही दोनों जिलों की पुलिस मौके पर रवाना हुई। आसपास इलाके में छानबीन शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आचार संहिता के बीच इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस सन्न है। इधर, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बरौंधा थाना पुलिस के साथ दस्यु उन्मूलन अभियान टीम को रवाना कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, ककरहा गांव में रहने वाला रामनरेश खैरवार वन विभाग में चौकीदार है। वह अपने ससुराल खैरहन गांव गया था। वह बाइक से अपने 12 साल के बेटे के साथ गांव लौट रहा था। शाम करीब पांच बजे पहाड़ी खेरा इलाके में राम नरेश पहुंचा तभी करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी रोक ली। इस बीच बाइक की हवा निकालते हुए बदमाश राम नरेश को अपने साथ ले गए। जबकि उसके बेटे को माकै पर ही छोड़ गए। कुछ घंटों बाद जब पुलिस को खबर मिली तो पहाड़ी खेरा और बरौंधा थाना पुलिस अपने इलाके में सक्रिय हुई।
एक चर्चा एेसी भी
कुछ दिनों पहले बरौंधा थाना पुलिस ने वन विभाग की जबारिन बीट के गार्ड अशोक कुमार साकेत की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू यादव व ट्रैक्टर मालिक सालिगराम यादव उर्फ बूटू पुत्र बाबूलाल निवासी गोपालपुर के खिलाफ आइपीसी की धारा 353, 332, 294, 506, 34 व एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया था। यह मामला रेत तस्करी से जुड़ा था। चर्चा है कि आरोपी का भाई राम नरेश के जरिए रेत कारोबार को जारी रखने का दबाव बना रहा था। जब राम नरेश ने बात नहीं मानी तो उसे बदमाशों के नाम की धमकी भी मिली थी।
घटना पहाड़ी खेरा चौकी क्षेत्र में हुई है। बरौंधा थाना पुलिस को रवाना किया गया है। मामले की तस्दीक कर तलाश की जा रही है।
संतोष सिंह गौर, एसपी
Published on:
04 Nov 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
