31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर बैठे शख्स का दिन-दहाड़े अपहरण, मचा हड़कंप

Maihar Kidnapping Case: मध्य़प्रदेश के मैहर जिले का सनसनीखेज मामला, अमरपाटन थाने के कुम्हारी गांव में घर के बाहर बैठे शख्स को उठाने आए 12-13 बदमाश, शख्स को पीट-पीटकर जीप में बैठाकर ले गए थे किडनैपर्स, फिर जो हुआ वो सुनकर हर कोई रह गया हैरान...

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Jun 30, 2025

Satna Kidnapping Case

Satna Kidnapping Case: घर के बाहर से युवक का अपहरण कर ले जानें वाला आरोपी एमपी पुलिस की गिरफ्त में। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Maihar Kidnapping Case: मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत कुम्हारी गांव में सोमवार देर शाम घर के बाहर बैठे अरविंद लोनी का अपहरण हो गया। करीब 12-13 बदमाश एक जीप में आए और अरविंद को पीटते हुए अगवा कर ले गए। अपहरण कर भाग रहे बदमाशों का ग्रामीणों ने पीछा किया, जिसमें एक बदमाश पकड़ आ गया। ग्रामीणों ने उसे बुरी तरह पीटा। उधर, अरविंद को बचाने के लिए बाइक से पीछे गए उसके चाचा पुष्पेंद्र लोनी और सिद्धार्थ लोनी को भी बदमाशों ने पकड़ लिया और ताला की तरफ ले जाकर बांधकर पीटा।

एमपी पुलिस में मचा हड़कंप

एक युवक के अपहरण और दो युवकों के गायब होने की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस में हड़कंप मच गया। मैहर, अमरपाटन और ताला थाना की पुलिस टीमों को अपहृत अरविंद और बंधक बनाए गए दोनों युवकों को छुड़ाने व बदमाशों को पकड़ने के लिए फील्ड में उतारा गया। मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल खुद अमरपाटन थाना पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की। पुलिस टीमों ने रात दस बजे तक घेराबंदी कर अरविंद और दोनों बंधक युवकों को मुक्त करा लिया।

संदिग्धों से पूछताछ

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले अरविंद पपरा पहाड़ में किसी युवक-युवती का मोबाइल लूट लाया था। वारदात की वजह किसी का आपत्तिजनक वीडियो बनाना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आशंका है कि बदमाश मोबाइल लेने और युवक से बदला लेने आए थे।

ये भी पढ़ें: एमपी ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर एक बार फिर भाजपा के रमेश मेंदोला का कब्जा

ये भी पढ़ें: SIT को मिला सोनम का लैपटॉप, बड़ी बिजनेस वीमेन बनना चाहती थी, अब खुल रहे कई राज