18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रन फॉर वोट: मतदान का महत्व बताने दौड़ा शहर, फिर मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक

रन फॉर वोट: मतदान का महत्व बताने दौड़ा शहर, फिर मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक

2 min read
Google source verification
satna marathon daud: run for vote in satna

satna marathon daud: run for vote in satna

सतना। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। उसके बाद मानव श्रृंखला बनाई गई। इसमें मतदान करने की शपथ ली गई। कलेक्टर राहुल जैन के निर्देशन में दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ हुई। दौड़ जवाहर नगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर राजेन्द्र नगर, सिविल लाइन चौराहा से होते हुए जवाहर नगर स्टेडियम में वापस आकर समाप्त हुई। इससे पूर्व उपस्थित जनसमूह को मतदान करने एवं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किए जाने की शपथ दिलाई गई।

दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके बाद स्टेडियम में ही मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान एसपी संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीइओ साकेत मालवीय, आयुक्त नगर निगम प्रवीण सिंह अढ़ायच, एसडीएम रघुराजनगर पीएस त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मनीष सेठ, परियोजना अधिकारी श्याम किशोर द्विवेद के अलावा नगर के कालेज-स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

पीला चावल देकर मतदान के लिए देंगे निमंत्रण
बालिकाओं, गर्भवती, धात्री महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने महिला एवं बाल विकास महकमे का मैदानी अमला घर-घर दस्तक देगा। इस दौरान पीला चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। अमला लोगों को मतदान का महत्व बताएगा ताकि शत-प्रतिशत लोग विस चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग कर सकें।

आज से रवान होगा मतदाता जागरूकता रथ
जिले के विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता रथ रवाना होगा। यह मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। सोमवार को अमरपाटन विस के ग्राम मूर्तिहाई, डगनिहा, सरिया, कैथा, पैपखरा, बुढाबाउर, मनटोलवा, कुबरी, खैरहनी, कुआं में तथा रामपुर बाघेलान के ग्राम रिवारा, लटागांव, ककरा, बराकला, बदेरा, भरेवा, देवरी, बर्रोह, सढेरा, सलैया, बिहरा कला, टीकर कला में रथ भ्रमण करेगा। 30 को ग्राम अजवाइन, बंधी, घोरवई, भटेवरा, आमातारा, न्यू बंजरिया, धरमपुरा, अमिलिया, बिष्णुपुर, कुड़वा, मझगवां, धनवाही, कोयलारी, धनेड़ी कला में ग्रामीणों को जागरुक किया जाएगा।

जिले की सातों सीटों पर चुनाव लडेग़ी एनसीपी
राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस पार्टी जिला इकाई की बैठक होटल सिद्धांत में रविवार को हुई। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धीरज कुमार मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जिले की सभी सीटों पर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया गया। बैठक में वीरभान सिंह, ओमी शंकर तिवारी, बीके मिश्रा, सूर्य प्रकाश गौतम, तेजेन्द्र तिवारी, पुष्पेन्द्र, दाहिया, शिवरन गौतम सभी सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।