25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद गणेश सिंह पर बिफरे विधायक, बोले- मैहर में घुसना बंद करा दूंगा, देखें Video

सतना सांसद गणेश सिंह और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी में ठनी, विधायक नारायण त्रिपाठी बोले- मैहर किसी की जागीर नही, सांसद आदतों से बाज नहीं आए तो मैहर में घुसना होगा बंद, राक्षसों के अंत के लिए नारायण का अवतार

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Jun 18, 2023

narayan_t.png

सतना. एमपी के मैहर में राजनीतिक भूचाल आ गया है। यहां सतना सांसद गणेश सिंह और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी में ऐसी ठन गई है कि सीएम तक शिकायत पहुंच गई है। सांसद पर गुस्साए मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी इतना तक बोल गए हैं कि मैं उनका यहां घुसना बंद करा दूंगा।

क्या है मामला
विधायक नारायण त्रिपाठी का आरोप है कि मैहर सिविल अस्पताल में आगमन निर्गमन द्वार,ट्रामा सेंटर के लोकार्पण आदि के कार्यक्रम में सांसद हस्तक्षेप कर रहे हैं। उनका कहना है कि सांसद ने एक मैसेज किया कि लोकापर्ण कार्यक्रम मंत्रीजी करेंगे। कौन मंत्री करेंगे, कब करेंगे इसका कोई अता पता नहीं।

नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सांसदजी पहले ये बताएं कि केंद्र की कौन सी योजना मैहर में लाये। मैहर के विकास के लिए चार बार की सांसदी के दौरान क्या दिया। मैहर ही नहीं, जिले में केंद्र सरकार की क्या सौगात दिलाई, सांसद ये बताएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और विधायकों के कार्यों का भूमिपूजन या लोकार्पण कर विकास पुरुष बनने का दिखावा करना उचित नहीं। विधायक बोले कि घमंड तो रावण का भी नहीं रहा तो सांसद क्या चीज है। मैं हाथ न लगाता तो तीसरी बार ही गुम गए होते।

मैहर विधायक बोले कि सम्मान के खिलाफ या प्रोटोकॉल के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करुंगा। राक्षसों के अंत के लिए ही नारायन का अवतार हुआ है। किसी को डरने की जरूरत नहीं, हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद आदतों से बाज नहीं आए तो उन्हें मैहर में नहीं घुसने दूंगा।