23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना वार्ड क्रमांक-36: सड़कें जर्जर, साफ-सफाई भी लड़खड़ाई, फिर भी नगर निगम अधिकारी नहीं देते ध्यान

वार्ड क्रमांक-36: 2010 से बन रहा रामलीला प्रांगण, अन्य वार्डों की तरह यहां भी छल के अलावा कुछ नहीं मिला

3 min read
Google source verification
Satna Nagar Nigam Ward No. 36 news in hindi

Satna Nagar Nigam Ward No. 36 news in hindi

सतना। वार्ड क्रमांक-36 चंद्रशेखर आजाद वार्ड। इस वार्ड को असरदारों का वार्ड कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां संघ की पृष्ठ भूमि से लेकर आईएएस, आईपीएस के परिवारजन रहते हैं। ऐसे में यदि कोई कहे कि इस वार्ड से सुविधाएं गायब हैं तो भरोसा नहीं होगा। लेकिन, यह सत्य है। अन्य वार्डों की तरह यहां भी विकास के नाम पर स्थानीय लोगों को छल के अलावा कुछ नहीं मिला। काम के प्रति निगम प्रशासन की तेजी को हम एक उदाहरण के जरिए बताते हैं।

वर्ष 2010 से इस वार्ड में 30 लाख की लागत से रामलीला प्रांगण तैयार किया जा रहा है। आठ वर्ष बीतने को आए, आज तक काम कछुए की चाल से चल रहा है। इस ओर न निगम का ध्यान है और न ठेकेदार का। पार्षद मधु यादव हैं। वे बताती हैं, रामलीला प्रांगण का कार्य बीते वर्षों से जारी है। ठेका कंपनी भुगतान न होने की बात कहकर सिर्फ 50 फीसदी काम होने की बात स्वीकार रही है। शत-प्रतिशत कार्य कब तक पूरा हो पाएगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है।

करंट फैलने का डर
बीच बस्ती में विद्युत व्यवस्था बेपटरी है। लगी स्ट्रीट लाइट जलती नहीं। टम्पे्ररी तौर पर एक बोर्ड और बल्ब लगवाया गया था जो उखड़ कर लोहे के खंभे से टकरा रहा है। इससे दिनभर करंट फैलने का डर बना रहता है। विद्युत व्यवस्था को लेकर कई बार निगम में शिकायत की गई पर किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के कान में जूं नहीं रेंगी।

सड़क-सफाई भी चरमराई
वार्ड के सड़कों की दुर्गति हो चुकी है। सफाई के नाम पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। संकीर्ण नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हुए वर्षों बीत गए। निगम प्रशासन की व्यवस्था इस क्षेत्र में विकास के खोखले दावे की पोल खोल रही है।

जलावर्धन-अमृत के बीच पिसे लोग
रेलवे लाइन के पार जलावर्धन योजना के तहत लोगों को पानी मुहैया कराया जाता है। जबकि इस पार अमृत योजना की पाइपलाइन बिछाई गई है। अमृत की सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो पाई। इस कारण वार्ड के रहवासी पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। जलावर्धन का पानी कभी-कभार इस पार आ जाता है, उसी के दम पर लोगों का गुजर-बसर होता है। रहवासियों ने बताया कि मार्च में निगम ने कनेक्शन देने के नाम पर लोगों से पैसे तो जमा करवा लिए पर जून माह तक कनेक्शन नहीं दे सका।

पानी की समस्या सबसे ज्यादा है। सुबह से पानी के लिए मारामारी होती है। टैंकर भी कभी-कभी आता है। पाइपलाइन बिछने के बाद भी पेयजल नहीं दिया जा रहा है।
गायत्री रैकवार

नालियों की सफाई नियमित नहीं होती है। कई दिनों तक नालियां बजबजाती रहती हैं। जब तक सफाईकर्मी को पैसा नहीं दिया जाता, वह नाली की सफाई नहीं करता है।
कुसुम वर्मा

पेयजल की समस्या है। नया कनेक्शन लेने के बाद भी आज तक पानी नई पाइपलाइन में नहीं आया। अप्रैल तक पानी देने का वादा था पर पानी नहीं मिला।
आलोक नायक

रावणा टोला के मंच तक पानी टैंकर से आता है, लेकिन बस्ती तक पानी का टैंकर नहीं पहुंच पाता। पेयजल के लिए कहा गया पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।
भूरा चौधरी

नालियों की सफाई नहीं होती है। जब सफाई कराने की मांग करते हैं तो जवाब मिलता है कि सफाईकर्मी कम हैं। कई बार निगम के सफाईकर्मी को भी कहा गया लेकिन सफाई नहीं होती है।
मोहन लाल साकेत

स्ट्रीट लाइट रात को नहीं जलती है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई नहीं सुनता है। मूलभूत समस्या का निदान पार्षदों के बदलने के बाद भी नही हुआ है।
लवकुश चौधरी

पानी की समस्या से क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ता है। रामलीला मैदान का निर्माण कार्य आठ वर्ष से अधूरा है। सड़क-सफाई और बिजली की समस्या भी है। अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करते हैं। नगर निगम खास ध्यान नहीं देता।
मधु यादव, पार्षद

फैक्ट फाइल
- वार्ड का नाम चंद्रशेखर आजाद वार्ड
- क्षेत्र रामना टोला
- जनसंख्या 5269
- अजा जनसंख्या 596
- अजजा जनंसख्या 291
- मतदाता 4899
- पुरुष 2548
- महिला 2350