बंदूक लेकर कार से उतरा युवक, कॉलेज गेट पर खड़े होकर चलाई गोली, कहा- आज फिर चली
सतना. क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाली सतना पुलिस को एक गुंडे ने चुनौती दी है। दरअसल, सतना के डिग्री कॉलजे में एक युवक बूंदक लेकर पहुंचा और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चला दी। युवक ने गोली चलाते का वीडियो अपने (फेसबुक) सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। युवक ने फेसबुक पर लिखा आज फिर चली।
कार से पहुंचा था
युवक सतना जिले के कोलगवां थाने के अंतर्गत गहरा नाले के पास डिग्री कॉलेज स्थिति है। बुधवार दोपहर 11 बजे एक युवक कार से उतरा और कॉलेज के गेट पर फायरिंग करने लगा। कार से दो युवक उतरे एक ने फायरिंग की तो दूसरे ने उसके फायरिंग करते हुए का वीडियो बनाया बाद में उसे फेसबुक में पोस्ट कर दिया गया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।