
Satna News unknown youth Dead body found near former MLA farm in satna
सतना/ मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत एक गांव में सड़क के किनारे शव मिलने का मामला सामने आया है। बताया गया कि नागौद थाना क्षेत्र ( Nagod Police Station ) के पोड़ी चौकी ( Pondi police ) के पास पतौड़ा गांव ( Patauda Village ) में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।
आनन-फानन में डायल 100 ( Dial 100 ) सहित थाना पुलिस ( Satna Police ) को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो जहां से पुलिस ने शव बरामद किया है। वह खेत पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह का है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे नागौद पुलिस को सूचना मिली कि पतौड़ा उचवा टोला से सतना रोड पर किसी अज्ञात युवक की लाख पड़ी है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान जेब में एक माचिस की डिब्बी मिली है। इसके अलावा किसी भी तरह के कागज नहीं मिले है।
मृतक के आंख और गले के साथ सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी शातिर अपराधी ने हत्या कहीं और करके डेड बाडी को यहां पर फेंक दिया है। जिससे पुलिस गुमराह होकर अपराधी तक न पहुंच सके। नागौद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए नागौद अस्पताल भेजते हुए शिनाख्ती करने की कोशिश शुरू कर दी है।
Published on:
27 Aug 2019 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
