19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज ने जीता स्वर्ण, नेशनल रेफ री अंबुज का हुआ सम्मान

स्टेट कराते चैंपियनशिप में सतना के खिलाडिय़ों ने जीते नौ पदक

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jun 07, 2019

Satna players won in the State Karate Championship, won nine medals

Satna players won in the State Karate Championship, won nine medals

सतना. मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन के तत्वावधान में रानीताल स्थित बाबूराव इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। सब-जूनियर और सीनियर स्टेट कराते चैंपियनशिप में जिले के खिलाडिय़ों में राज सिंह ने स्वर्ण, आर्यन प्रताप सिंह और अभय सिंह भदौरिया ने रजत व छह कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। मार्शल आर्ट अकेडमी और मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन की टेक्निकल कमिशन के डायरेक्टर सिहान आर पी सिंह ने बताया कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त एकमात्र अधिकृत राज्य स्तरीय कराते टूर्नामेंट और कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेशनल सिलेक्शन ट्रायल में 30 से ज्यादा जिलों की टीमों के लगभग 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 11 से 12 वर्ष 35 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग की फ ाइट स्पर्धा में राज ने ताबड़तोड़ चार राउंड जीतते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाली नेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट कटाया । जबकि अपने वर्ग की काता स्पर्धा में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अभय सिंह भदौरिया ने सीनियर वर्ग की महत्वपूर्ण 60 किलोग्राम से कम भार वर्ग की फ ाइट स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक तथा सीनियर मेंस ओपन काता इवेंट में कांस्य पदक जीता। आर्यन प्रताप सिंह ने 11 से 12 वर्ष 25 से 30 किलोग्राम वजन वर्ग की फ ाइट स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक, हीतेंद्र प्रताप सिंह ने 12 से 13 वर्ष के काता मे और 35 से 40 किलोग्राम की फ ाइट स्पर्धा मे दो कांस्य पदक, नमन सेन ने 8 से 9 वर्ष काता में कांस्य, प्रतिष्ठा द्विवेदी ने 12 से 13 वर्ष 40 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग की इट इवेंट में कांस्य पदक जीता। टीम के कोच अभिमन्यु सिंह और मैनेजर वेदराज सिंह और संजीव मिश्रा रहे। विजेताओं को खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति से भी सम्मानित करेगी। राष्ट्रीय निर्णायक अंबुज सिंह को सीनियर रेफरी की सराहनीय भूमिका के लिए एसोसिएशन की टाई से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिले के खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर जिला कराते संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह तोमर संरक्षक गिरीश अग्रवाल, शैंकी कैला, कैलाश नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष भरत गुप्ता, सचिव पद्म रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, सुशील गुप्ता, कुडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रविशंकर गौरी, प्रांजल सिंह, वरुण भट्टाचार्य, आदित्य गर्ग, पूजा सिंह, रितुपर्णा सिंह, रणधीर सिंह, संदीप भारती, बबीता सिंह, वंदना सेन, साधना सिंह, हिमांशी वसानी, ईशा वसानी, अरविंद गौतम, पद्मनाभि द्विवेदी, शेष प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अर्पिता पात्रा सहित समस्त पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों ने बधाई दी है और शुभकामनाएं व्यक्ति हैं।