18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना के सिपाही को इंदौर में हिस्ट्रीशीटर ने मारी गोली, इस तरह कारतूस पेट से हो गई थी पार

वारदात: एमवाय अस्पताल में हुआ ऑपरेशन, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

less than 1 minute read
Google source verification
satna police constable shot by historiator of Indore

satna police constable shot by historiator of Indore

सतना। सतना एसपी कार्यालय के रेडियो सेंटर में पदस्थ एक सिपाही को इंदौर में हिस्ट्रीशीटर ने गोली मार दी। वारदात रविवार देररात करीब 11.30 बजे की है। गोली सिपाही के पेट में धंस गई थी। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गई। सिपाही की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। इंदौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हेमंत मिश्रा नामक सिपाही सतना एसपी ऑफिस के रेडियो सेंटर में पदस्थ है। रविवार रात को दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था। जब वह इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे से गुजर रहा था तभी हिस्ट्रीशीटर विकास पथोर निवासी एरोड्रम पहुुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। उसने दो फायर किए।

एक गोली सिपाही हेमंत के पेट में लगी और वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हेमंत का दोस्त पवन सिन्हा उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा और भर्ती कराया। वहां डॉक्टर उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए। साथ ही पुलिस का सूचना दी गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

मुखबिरी का शक
बताया जा रहा कि सिपाही हेमंत मिश्रा के दोस्त अजय सिंह से हिस्ट्रीशीटर विकास ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। नहीं देने पर मारपीट भी हुई थी। इसके बाद मामला इंदौर के मल्हारगंज पहुंचा था। लेकिन, पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। हिस्ट्रीशीटर को शक था कि हेमंत व उसका दोस्त पुलिस की मुखबिरी कर रहे हैं। इससे उसके अवैध कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते वारदात को अंजाम देना माना जा रहा है।