
आरोपी थानेदार और थाने में जिस युवक की गई जान (फाइल फोटो)
सतना. चर्चित सिंहपुर थाना हत्याकांड की जांच के सिलसिले में आरोपी निलंबित थाना प्रभारी विक्रम पाठक की तलाश में बिहार गई पुलिस टीम दुर्घटना की शिकार हो गई। वो तो गनीमत रही कि इस रोड एक्सीडेंट में टीम में शामिल पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। बता दें कि गत 27 सितंबर की घटना में सिंहपुर थाने में ही रात के वक्त थाना प्रभारी पाठक की सर्विस रिवाल्वर से एक साधारण चोरी के मामले में संदेह के आधार पर गिरफ्तार युवक की मौत हो गई थी। उस वक्त यह मामला काफी तूल पकड़ा। इस प्रकरण में थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं शासन ने उस वक्त जिले के पुलिस कप्तान रहे रियाज इकबाल को भी हटा दिया था।
उस घटना के कुछ दिन बाद से ही सिंहपुर थाना प्रभारी लापता हैं। पुलिस उनकी तलाश में पहले भी बिहार का दौरा कर चुकी है। इस पुनः उप निरीक्षक दशरथ सिंह एवं उप निरीक्षक आशीष धुर्वे की पुलिस पार्टी बिहार गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि वो जिस वाहन से बिहार गए थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि दोनों ही उप निरीक्षक बाल-बाल बच गए हैं।
बता दें कि 27 सितंबर की रात की घटना को लेकर सतना पुलिस की प्रदेश भर में काफी आलोचना हुई। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित तमाम नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान सरकार को आड़े हाथों लिया। उसके बाद आरोपी थानेदार उपनिरीक्षक विक्रम पाठक और आरक्षण आशीष को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के साथ-साथ रीवा की एसआईटी भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही दोनों आरोपी गायब हैं। बताया जा रहा है कि थानेदार पाठक मूलतः बिहार के निवासी हैं। यही वजह है कि पुलिस उनकी तलाश में बारबार बिहार जा रही है।
आरोपी निलंबित थानेदार व आरक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दोनों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस कई जगह ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इसके तहत अब तक दमोह, सागर, सतना सुल्तानपुर, बनारस, पटना, कटिहार, मुजफ्फरपुर आदि कई स्थानों पर तलाशी एवं दबिश दी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इन स्थानों पर आरोपियों का आना-जाना रहा है।
Published on:
08 Nov 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
