
Satna-Rewa doubling gets 52 crores, Lalitpur-Satna gets 110 crores
सतना. केंद्र सरकार का आम बजट जारी होने के बाद रेलवे ने भी अपने बजट की एलोकशन जारी कर दी है। बजट में पश्चिम मध्य रेलवे को केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 में कुल 15016 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इसमें विन्ध्य के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए भी राशि दी गई है। ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली और महोबा-खजुराहो के लिए 110 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया है। सतना-रीवा रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए 52 करोड़ का बजट आवंटित किया है। कटनी-सिंगरौली रेल लाइन २६१ किमी के लिए 360.80 करोड़ का बजट मिला है। परियोजनाओं को बजट आवंटित के बाद काम की गति तेज होगी।
ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली और महोबा-खजुराहो के ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से पिछले चार आम बजट में राशि मिली है। रीवा-सतना डबल लाइन के लिए बीते वर्ष 2019-20 में 40 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। अब 50 किमी के रेल लाइन दोहरीकरण लिए 52 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। रेलवे लाइन दोहरीकरण के काम को दिसम्बर 2019 तक पूरा किया जाना था।
2019-20 इतनी मिली थी राशि
रेल बजट 2019-20 के तहत ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली और महोबा-खजुराहो 451 किमी के लिए 380 करोड़ रुपए आबंटित किए गए थे। सतना-रीवा के बीच 50 किमी रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 40 करोड़ रुपए और कटनी सिंगरौली 261 किमी के लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।
पमरे को नई रेल लाइन के लिए मिले 215 करोड़
रेल बजट 2020-21 के अंतगर्त पश्चिम मध्य रेलवे को अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के साथ नयी रेल लाइन के लिए भी बजट आवंटित किया गया है। नयी रेल लाइन के लिए 215 करोड़ रुपए, दोहरी लाइन के लिए 54.80 करोड़, यातायात सुविधाओं के लिए 76.90 करोड़्र समपार फाटक के लिए 26.31 करोड़, ऊपरी, निचली सड़कें पुल के लिए 236.40 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए सबसे ज्यादा 470 करोड़, पुल सुरंग व सड़क के लिए 24.70 करोड़ रुपए, सिगलिंग सहित दूरसंचार के लिए 72.16 करोड़ और यात्री सुविधाओं के लिए 110.26 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
Published on:
06 Feb 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
