18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग के लिए सतना के खिलाड़ी सलेक्ट

राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने परचम लहराया

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jan 20, 2020

Satna's players select for international skating

Satna's players select for international skating

सतना. कर्नाटक के बेलगांव शहर स्थित शिवगंगा स्केटिंग रिंग में 10 जनवरी से 12 जनवरी 2020 तक आयोजित राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने परचम लहराया। मध्य प्रदेश की टीम में शहर के 18 खिलाडिय़ों का चयन हुआ था, जिसमें विशेषता, उद्रेका सिंह, सचिन गुप्ता, श्रेय राठौर, हर्ष कसौंधन, हर्षित भुराडिय़ा, लक्ष्य सेनानी, अर्नव मोंगिया, स्वास्तिक अग्रवाल, अर्नव जैन, ईशान आनंद, अनुज अग्रवाल उचेहरा, रुद्रांश देव सिंह, रिग निगम, अंशिता तारण, दिक्षा दिनेश, रक्षित तवानी, विहान वाधवानी शामिल रहे।

वैभव स्केटिंग एकेडमी के वैभव अग्रवाल ने बताया कि रूरल गेम्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग राज्यों से लगभग 800 चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया। इसमें विशेषता सिंह ने एक गोल्ड, दो सिल्वर, उद्रेका सिंह ने दो सिल्वर, एक ब्रॉन्ज, दीक्षा दिनेश ने तीन ब्रॉन्ज, हर्ष कसौंधन ने एक ब्रॉन्ज, रिग निगम ने एक ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। ये सारे खिलाड़ी मई में थाईलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।