
satna scholar home college Fire team inspect in satna college building
सतना/ नगर निगम के फायर सेफ्टी विभाग द्वारा आग से सुरक्षा के मानकों की अनदेखी करने वाली संस्थाओं पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही। इसके बावजूद शैक्षणिक संस्थानों के संचालक आग से सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। बुधवार को निगम की स्वच्छता टीम का सहयोग न करने पर निगमायुक्त के निर्देश पर फायर विभाग की टीम ने बसस्टैंड परिसर स्थित स्कॉलर होम शैक्षणिक संस्था की बिल्डिंग में दबिश देकर भवन में फायर सुरक्षा के मानकों को जांचा तो अधिकारियों के होश उड़ गए।
चार मंजिला बिल्डिंग में 1500 से अधिक छात्र अध्ययन करते हैं लेकिन संस्था में आग से सुरक्षा के कोई भी उपकरण नहीं मिले। जांच अधिकारी निगम के सहायक आयुक्त वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान संस्था में मात्र दो फायर सिलेंडर मिले वह भी एक्सपायरी डेट के। कॉलेज के किचन में घरेलू सिलेंडर उपयोग होता पाया गया।
शैक्षणिक संस्था के संचालक के पास भवन की न फायर एनओसी है और न आग बुझाने के कोई उपकरण। जांच में फायर अधीक्षक आरपी सिंह परमार व फायर विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रखकर संचालित कॉलेज के संचालक को नोटिस जारी कर 24 घंटे में फायर सुरक्षा के इंतजाम करते हुए जवाब तलब किया गया है। समय पर नोटिस का जवाब न मिलने पर कालेज में तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Jan 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
