21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में 3 चोरी: 1- बंदूक की नोक पर डकैती, 2- दिन दहाड़े अधिवक्ता के घर ताला चटकाया, 3- दुकान में चोरी के बाद लगाई आग

शहर के कोतवाली इलाके में हुईं वारदातें, कोलगवां क्षेत्र की दुकानों में चोरी के बाद लगाई आग

3 min read
Google source verification
satna shahar me 24 ghante ke andar 3 chori

satna shahar me 24 ghante ke andar 3 chori

सतना। शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर चोरों की चोट जारी है। सर्द रातों का पूरा फायदा उठाकर चोर गिरोह हर रात वारदात कर रहा है। शहर कोतवाली इलाके के खजुरी टोला स्थित एक घर के चौकीदार को बंदूक की नोक पर लेते हुए पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात हुई इस वारदात के बाद रविवार की दोपहर अधिवक्ता के घर के ताले चटकाते हुए 9 लाख रुपए नकद समेत सोना, चांदी के गहने चोरों ने पाकर कर दिया। इसके अलावा कोलगवां थाना क्षेत्र की दो दुकानों में हाथ साफ करने के बाद आग लगाकर चोर भाग निकले। इन तीनों घटनाओं के बाद अब पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

चौकीदार को बनाया बंधक
खजुरी टोला में आयुष्मान अस्पताल के पीछे रहने वाले प्रदीप जैन के घर में घटना हुई है। घटना के चश्मदीद चौकीदार मो. निसार निवासी नजीराबाद ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर की रात से वह प्रदीप जैन के घर की तकवारी के लिए उनके घर में रात को रुकता है। प्रदीप जैन का परिवार सतना से ग्वालियर गया है। वहां से उन्हें परिवार के एक सदस्य का इलाज कराने नागपुर जाना था। ऐसे में घर की हिफाजत के लिए पड़ोस में रहने वाले सुनील जैन के चौकीदार निसार को प्रदीप अपने घर पर छोड़कर गए थे।

चौकीदार के बयान दर्ज

मो. निसार ने बताया कि रात को पांच की संख्या में घर में घुसे बदमाशों ने उसे बंदूक की नोक पर लेते हुए एक कोने में बैठाया और मुंह बंद रखने को कहा। इसके बाद चोरों ने घर के कमरों के ताले तोड़ते हुए चोरी की है। घटना के बाद बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले। इसके बाद किसी तरह चौकीदार ने अपने हाथ पैर खोले और फिर घर से बाहर निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए चौकीदार के बयान दर्ज किए हैं। घटना स्थल पर ताला लगाते हुए उसकी चाबी पुलिस ने अपने पास रखी है।

20 मिनट में 9 लाख चोरी
राजेंद्र नगर की गली नंबर 9 में रहने वाले अधिवक्ता वीके द्विवेदी के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। अधिवक्ता द्विवेदी ने बताया, पत्नी लायनेस क्लब की सदस्य है। इसलिए वह एक मीटिंग में शामिल होने मैहर गई थी। दोपहर में खाना खाने के बाद अधिवक्ता द्विवेदी घर के बाहर टहलने लगे। इस बीच उन्हें कार में हवा कम समझ आई तो वह घर के ताले लगाकर दोपहर करीब डेढ़ बजे हवा भराने चले गए। वहां से लौटने में उन्हें 20 मिनट का वक्त लगा। इस बीच चोर अपना काम कर चुके थे। वारदात को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जैसे चोर घात लगाए मौके का इंतजार कर रहे थे।

सोने के तीन हार समेत अन्य गहने चोरी

अधिवक्ता द्विवेदी का कहना है कि उनके घर के तीन कमरों के ताले तोड़कर 9 लाख रुपए नकद, सोने के तीन हार समेत अन्य गहने चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम में शामिल रहे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अजीत सिंह ने कुछ निशान घटना स्थल से बरामद किए हैं। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस जांच रही है। ताकि बदमाशों का सुराग लग सके।

चोरी के बाद लगाई आग
इधर, कोलगवां थाना इलाके में सिंह नर्सिंग होम के पास पान मसाला की दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। एक दुकान राम लखन पटेल की है तो दूसरी दुकान लाल बहादुर पटेल है। इन दुकानों को तोड़कर चोरी करने के बाद चोरों ने दुकानों में आग लगा दी। इसके पहले परिवहन डिपो के पास एक साथ कई दुकान में एक रात पहले ही चोरी की घटना हुई थी। कोलगवां इलाके में लगातार हो रही घटनाओं का संदेह किसी एक गिरोह पर जा रहा है। पुलिस इस गिरोह की तलाश करने में जुटी है।

परेड में गया ट्रैकर डॉग
चोरी की घटनाओं में फॉरेंसिक टीम के लिए मददगार ट्रैकर डॉग की मदद नहीं ली जा सकी। सूत्रों का कहना है कि ट्रैकर डॉग को परेड के लिए भोपाल भेजा गया है। जानकारों का कहना है कि डॉग की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में काफी हद तक सहारयता मिल जाती है। लेकिन डॉग की गैर मौजूदगी में अब पुलिस अपने स्तर से ही अपराधियों का पता लगा रही है।