14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

पानी,टॉयलेट और शिक्षा के लिए छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला

दो घंटे तक सड़क पर खड़े रहे प्राध्यापक

Google source verification

सतना. जिले के अग्रणी स्वशासी महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को कॉलेज में पेयजल, टॉयलेट, पार्किंग एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रवेश द्वारा पर ताला जड़ दिया। छात्रों के आंदोलन से दो घंटे तक कॉलेज बंद रहा। गेट पर छात्र आंदोलन के कारण कॉलेज के प्राध्यापक दो घंटे तक अंदर प्रवेश नहीं कर पाए।
पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी मुख्य मांगों को लेकर छात्र सुबह 11 बजे कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की। आंदोलन की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रों को गेट छोड़कर शांति के साथ अपनी मांग रखने की समझाइश दी लेकिन छात्र नहीं माने। अंत में प्राचार्य ने छात्रों के बीच पहुंच कर १५ दिन में उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर छात्रों का अनशन समाप्त हुआ।
प्रोफेसरों पर क्लास न लेने का आरोप

आंदोलित छात्रों ने कहा कि हम कॉलेज नेतागीरी करने नहीं पढऩे आते हैं लेकिन कालेज में हमें न सुविधा मिलती और न पड़ाई होती। सरकारी प्राध्यापक डेढ़ लाख वेतन बैठकर ले रहे हैं। हमारी मांग है कि प्रोफेसर सभी क्लास ले। स्कूल में पेयजल, शौचालय, वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। छात्रोंं ने कहा कि जिस महापुरुष के नाम पर कॉलेज का नाम है आज तक उनकी मूर्ति नहीं लगाई गई। कालेज परिसर में शहीद पद्मधर सिंह की मूर्ति की स्थापना की जाए। छात्र-छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कालेज के अंदर कैंटीन की व्यवस्था हो। छात्रों ने कहा कि यदि उनकी मांग १५ दिन में पूरी नहीं हुई तो वे फिर से कॉलेज में तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करंेगे।