18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna to maihar train: सतना से मैहर के लिए चलती है 30 ट्रेनें, ये है गाड़ियों की समय-सारणी

मैहर मां शारदा मंदिर पर दर्शनार्थियों की सहूलियत में सतना-मैहर रेलमार्ग पर ट्रेनों का एक मजबूत नेटवर्क बन चुका है।

2 min read
Google source verification
satna to maihar train

satna to maihar train

सतना। मैहर मां शारदा मंदिर पर दर्शनार्थियों की सहूलियत में सतना-मैहर रेलमार्ग पर ट्रेनों का एक मजबूत नेटवर्क बन चुका है। जहां नित नए तरीके से यात्री सुविधा में ट्रेनों के ठहराव को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में संघमित्रा सुपरफास्ट के मैहर में ठहराव को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

दर्शनार्थी सहूलियत में मैहर से सतना के बीच में सामान्य दिनों में कुल करीब 30 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। जिसमें कई सुरफास्ट, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

सीधा जुड़ाव मैहर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए

साल के दो नवरात्रि के समयम में बाहर से आने वाले लाखों दर्शनार्थियों की सहूलियत में कम से कम 18 अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव 15 दिनों के लिए सुनिश्चित किया जाता है। जिसमें कई सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की संख्या शामिल हैं। इन ट्रेनों का सीधा जुड़ाव मैहर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रहता है।

गाड़ी नंबर गाड़ी का नाम कहां से कहां तक दिन
22968 एक्सप्रेस इलाहाबाद अहमादाबाद शनि
11703 एक्सप्रेस रीवा इंदौर सोम, बुध, शुक्र
18204 एक्सप्रेस कानपुर दुर्ग मं.गु.
11082 एक्सप्रेस गोरखपुर लो.ति.ट. शनि
51190 पैसेंजर इलाहाबाद इटारसी प्रतिदिन
16230 एक्सप्रेस वाराणसी मैसूर शुक्र., रवि
15205 चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ जबलपुर प्रतिदिन
15231 गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी गोंदिया प्रतिदिन
12296 संघमित्रा एक्सप्रेस पाटलीपुत्र बैंगलोर प्रतिदिन
11062 पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर लो.मा.ति.ट सो.म.गु.श.
11066 पवन एक्सप्रेस दरभंगा लो.मा.ति.ट बु.शु.रवि
12190 महाकौशल एक्सप्रेस ह.जिमामुद्दीन जबलपुर प्रतिदिन
22190 इंटरसिटी सुपर फास्ट रीवा जबलपुर प्रतिदिन
12150 सुपरफास्ट दानापुर पुणे प्रतिदिन
22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस हावड़ा इंदौर मं.शु.रवि
11274 एक्सप्रेस सतना इटारसी प्रतिदिन
13201 जनता एक्सप्रेस राजेंद्रनगर लो.मा.ति.ट. प्रतिदिन
51674 फास्ट पैसेंजर सतना इटारसी प्रतिदिन
12321 मेल सुपरफास्ट हावड़ा मुंबई प्रतिदिन
51702 शटल पैसेंजर रीवा जबलपुर प्रतिदिन
15117 एक्सप्रेस मडुआडीह जबलपुर शनि
11094 महानगरी एक्सप्रेस वाराणसी मुंबई प्रतिदिन
15159 सारनाथ एक्सप्रेस छपरा दुर्ग प्रतिदिन
51753 रीवा चिरमिरी पैसेंजर रीवा चिरमिरी प्रतिदिन
22938 सुपरफास्ट रीवा राजकोट सोम
15018 काशी एक्सप्रेस गोरखपुर लो.मा.ति.ट प्रतिदिन
12186 रेवांचल एक्सप्रेस रीवा हबीबगंज प्रतिदिन
22136 एक्सप्रेस रीवा नागपुर बुध
58230 फास्ट पैसेंजर रीवा बिलासपुर प्रतिदिन
11072 कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी लो.मा.ति.ट प्रतिदिन

ये भी पढ़ें

image