19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार का बड़ा फैसला: अब SBI देगा आपके परिवार को 5 लाख रुपए, बस खुलवाना होगा यह खास नया खाता

सरकार का बड़ा फैसला: अब SBI देगा आपके परिवार को 5 लाख रुपए, बस खुलवाना होगा यह खास नया खाता

3 min read
Google source verification
sbi bank account opening documents required

sbi bank account opening documents required

सतना। हमारे समाज में अक्सर लोग आर्थिक परेशानियों के वक्त लोन लेते है। बस इसी आस में की हमारे सपने पूरे हो जाएंगे। लेकिन समय का कोई भरोसा नहीं ये हम सभी जानते है। जीते जी हम अपनों के लिए वो नहीं कर पाते है। जिनकी उम्मीद, जिनकी आस हमारे अपनों को हमसे होती है। इसे कहते है परिस्थी। लेकिन अगर कुछ ऐसा कर जाएं कि हमारे न रहने पर भी हमारे परिवार को आर्थिक समस्याओं ने न जूझना पड़े। न ही किसी के आगे हाथ फैलाना पड़े।

तो फिर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आपको एक सुनहरा आफर दे रही है। वो है पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर। जिसमें 5 लाख रुपए का कवर दिया जाएगा। बस इसके लिए आपको बैंक में खाता खुलवाना होगा। यह खाता भी कोई आम खाता नहीं है, बल्कि खास है, क्योंकि इसमें एक सीमित समय के लिए मिनिमम बैंलेंस की जरूरत नहीं है और ना किसी खाता खुलवाने का झंझट। यानी, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा रहा है, वो भी ऑनलाइन।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये हैं एसबीआई की शर्तें
- इस सुविधा का लाभ केवल भारत की नागरिकता रखने वाले लोग ही उठा सकते हैं।
- ऐसे भारतीयों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उनके ऊपर कोई विदेशी टैक्स लायबिलिटी नहीं होनी चाहिए।
- अकाउंट खुलवाने के लिए 12 डिजिट के आधार नंबर के साथ होना चाहिए।
- आधार और पैन की डिटेल्स मैच नहीं होने पर आधार की डिटेल्स ही मान्य होंगी।
- ग्राहक के पास वैध और एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो उसके नाम पर रजिस्टर्ड हो।
- साथ ही आपकी एक ई-मेल आईडी भी होनी चाहिए, जिससे कि आप इस सेवा का लाभ उठा सकें।
- ग्राहक के पास पूरा ई-केवाईसी होना चाहिए। जीरो बैलेंस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको नजदीकी एसबीआई ब्रांच पर जाकर ई-केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन देना होगा।
- एसबीआई के अनुसार एक मोबाइल नंबर पर केवल एक ही डिजिटल सेविंग अकाउंट खोला जा सकेगा।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ये है खासियत
- एसबीआई खाते की यह खासियत है कि यह खाता जीरो बैलेंस पर खुल जाएगा।
- और तो और खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
- आपको एसबीआई की मोबाइल ऐप yonosbi.com डाउनलोड करना होगा।
- इसी ऐप में आप खाते के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- बैंक खाता खुलने के साथ ही आपका पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस हो जाएगा।
- ये इंश्योरेंस फ्री में किया जाएगा।
- यह इंश्योरेंस 5 लाख रुपए का होगा।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ऑफर की ये है लास्ट डेट
- अगर आप यह खाता खुलवाते हैं तो आपको 31 अगस्त 2018 तक मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है।
- यानी कि आप खाते में जीरो बैलेंस रख सकते हैं।
- हालांकि 31 अगस्त के बाद आपको मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना होगा।
- इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक अपना निर्णय लेगी।

क्या करना होगा आपको
- आपको एसबीआई यूनू ऐप डाउनलोड करना होगा
- खाता खुलवाने के लिए आपके पास आधार और पेन होना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त आपको दोनों की डिटेल देनी होगी।
- आप इस लिंक पर भी अप्लाई कर सकते हैं। https://www.sbiyono.sbi/wps/portal/accountopening/home#!/customeraccountOpen

patrika IMAGE CREDIT: patrika

आम नहीं खास है खाता
- एसबीआई के ऑफर के तहत खुलने वाला खाता कोई आम खाता नहीं है, बल्कि एक तरह का खास खाता है।
- क्योंकि, इसमें मिनिमम बैंलेंस की जरूरत नहीं है। हालांकि, यह एक सीमित समय के लिए ही है।
- साथ ही इस खाते को खुलवाने में किसी तरह का कोई झंझट भी नहीं है।
- एसबीआई जीरो बैलेंस पर यह खाता खोल रहा है।
- इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं, बल्कि यह खाता ऑनलाइन ही खुलवाया जा सकता है।