27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक स्कूल ऐसा भी, जहां कक्ष के अंदर छलकते है जाम, विद्यालय बना मदिरालय

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडिया उत्कृष्ट विद्यालय का है.

2 min read
Google source verification
63.jpg

सतना. यूं तो ऐसे कई स्कूल हैं, जहां शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगता है। लेकिन सतना जिले के एक गांव में ऐसा भी स्कूल है, जहां खुद स्कूल के बाबू ने ही विद्यालय को शराबियों का अड्डा बना दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडिया उत्कृष्ट विद्यालय का है, जहां बाबू कुछ असामाजिक तत्वों के साथ बैठकर शराब पी रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर बाघेलान में कार्यालय के अंदर असामाजिक तत्वों द्वारा बाबू के साथ बैठकर जाम छलकाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो रामपुर उत्कृष्ट विद्यालय में चले रहे अनाधिकृत कृत्यों की पोल खोलता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उत्कृष्ट विद्यालय में पिछले दो दशक से जमा एक बाबू स्कूल समय में विद्यालय के अंदर अपने कक्ष में असामाजिक तत्वों को बुलाता है। और खुलेआम उनके साथ बैठकर शराब पीता है। शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला यह वीडियो वायरल होने के बाद छात्र छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

आखिर क्यों पीएम आवास के गृह प्रवेश में अड़चन बने अफसर

वीडियो के संबंध में दावा किया जा रहा है कि यह बुधवार दोपहर स्कूल में उस समय बनाया गया है जब स्कूल का बाबू एक बाहरी रसूखदार व्यक्ति के साथ बैठकर शराब पी रहा था, हालांकि पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि थाने के बगल में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही स्कूल परिसर अहाते में तब्दिल हो जाता है, शराब की बोतलों और पानी के पाउचों से पटा स्कूल परिसर अपनी ही बद्हाली पर आंसू बहाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को ऐसे हालात आए दिन नजर आते हैं।