12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छात्राओं को जागरूक करने स्कूल- कॉलेज पहुंची निर्भया

आजाक थाना प्रभारी ने दी हिदायत

less than 1 minute read
Google source verification
School to make girls aware - Nirbhaya reached college

School to make girls aware - Nirbhaya reached college

सतना. महिला सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को महिला पुलिस अधिकारी स्कूल व कॉलेज पहुंचे। जहां छात्राओं को जागरूक करते हुए आस पास घूमने वाले तत्वों को फटकार लगाई गई।

निर्भया प्रभारी सुरभि शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचीं। जहां पूर्व में दी गई समझाइश और फटकार के बाद भी मनमानी पर उतारू ऑटो चालकों और ठेले वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने टीम के साथ ऑटो और ठेले वालों को खदेड़ा और पकड़ में आए असामाजिक तत्वों को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा छात्राओं को नकाब बांधकर चलने के खतरों से अवगत कराया। इसी तरह एसपीसी योजना के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचेहरा का दौरा कर किया। जहां छात्राओं को जागरूक कर डायल-100, साइबर क्राइम, यातायात नियम के बारे में बताया। इसी तरह आजाक थाना प्रभारी सरला शर्मा ने एकेएस यूनिवर्सिटी, पशुपति नााि मंदिर, विट्स, आदित्य कॉलेज, गल्र्स हॉस्टल का जायजा लिया। जहां छात्राओं को सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए उन्हें जागरूक रहने को कहा गया। इसके अलावा स्कूल कॉलेज के आस पास खड़े ठेले वालों को हिदायत देते हुए हटाया गया।