
SDM takes meeting on relaxation given in Corona disaster in Maihar
सतना. मैहर अनुविभागीय कार्यालय स्थित पटवारी भवन में रविवार शाम 4 बजे व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शर्तों के साथ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने पर चर्चा हुई। एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सब्जी मंडी यथावत स्थान पर लगेगी। सभी वस्तुओं के ठेले खेल मैदान में लगेंगे। कटरा बाजार के अंदर चार पहिया वाहन एवं ठेले प्रतिबंधित रहेंगे। होटल रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं रहेगी।
बैठक में एसडीएम सुरेश अग्रवाल के साथ तहसीलदार रमेश कोल, नपाध्यक्ष धर्मेंश घई, सीएमओ अक्षत बुंदेला, थाना प्रभारी डीपीएस चौहान, अशोक चौबे, दिलीप त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश चौरसिया, नितिन ताम्रकार, विश्वनाथ चौरसिया, महेश चौरसिया, अरविंद गुप्ता, ओम प्रकाश चौरसिया, नवल नागरथ, अब्दुल जब्बार, सुरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नितिन सराफ, सुधीर सोनी, योगेश ताम्रकार,अशोक ओचानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एसडीएम ने बताया कि दुकानदारों एवं ग्राहकों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंस 2 गज की दूरी का पालन करना होगा। सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेश कव्हर लगाना होगा। बिना मास्क मिलने पर जुर्माना किया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर हाथ धोना एवं सेनेटाइजर करना होगा। समस्त स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, जिम आदि बन्द रहेंगे। केवल ऑनलाइन शिक्षा की अनुमति रहेगी।
सब्जी एवं फल की दुकानें, ठेले नियत स्थान पर लगेंगे। कटरा बाजार एवं घने बाजार क्षेत्र में फल एवं सब्जी का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। सभी सवारी आटो, टैक्सी एवं बस का परिवहन आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंधित रहेगा। घने बाजार क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक थ्री, फोर व्हीलर एवं इससे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। केवल पैदल एवं दो पहिया वाहनों से मार्केट में प्रवेश कर सकेंगे। घने बाजार क्षेत्र में माल वाहनों का प्रवेश 9 बजे से पहले होगा एवं निकासी 4 बजे के बाद होगी। 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इन्होंने दिए सुझाव
सभी दुकानें सुबह 9 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी। 4 बजे के बाद दुकानें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को पूर्ण अवकाश रहेगा।
सुरेश अग्रवाल, एसडीएम
लॉकडाउन के दौरान जो दुकानें सीज की गई थी। उनको पहली बार बिना अर्थदंड के वार्निंग देकर खोलने की अनुमति दी जाए। दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
नितिन ताम्रकार, पार्षद
लॉकडाउन के दौरान कमजोर पान व्यवसायियों एवं पान की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सबको आर्थिक मदद दी जाए। जिससे चौरसिया समाज के लोग पूर्व की तरह जीवन-बसर कर सके।
सूर्य प्रकाश चौरसिया, चौरसिया समाज
मुख्य चौराहों एवं बाजार के अंदर कुछ पुलिस जवानों की तैनाती की जानी चाहिए। जिससे भीड़-भाड़ ना हो और नियमों का पालन भी सही ढंग से हो सके।
जवाहर संताणी, समाजसेवी
Published on:
04 May 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
