23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइपीएल के साथ देखें महिला क्रिकेट का रोमांच, एमपी के इस शहर में जुटीं जानी-मानी टीमें

मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंतर संभागीय महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 13 से रीवा में, भोपाल-जबलपुर एवं उज्जैन संभाग की महिला टीमें खेलेंगी मैच

2 min read
Google source verification
T-20 CRICKET : उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की टीम नॉकआउट में

T-20 CRICKET : उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की टीम नॉकआउट में

रीवा. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंतर संभागीय महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत गु्रप 'एÓ के 6 लीग मैच रीवा में खेले जाएंगे। यह मैच 13 से 15 अप्रैल के बीच होंगे। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
आरडीसीए के मानसेवी सचिव कमल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिदिन 2 मैच आयोजित किए जाएंगे जो अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एवं महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में खेले जाएंगे। बढ़ती गर्मी की वजह से मैच सुबह 7:30 बजे से आरंभ होंगे।

उद्घाटन मैच में रीवा-भोपाल
पहले दिन स्टेडियम में मेजबान रीवा एवं भोपाल के बीच मैच होगा जबकि महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में उज्जैन एवं जबलपुर की टीम आमने-सामने होंगी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इन मैचों के लिए अंपायर एवं स्कोरर की नियक्ति की जा चुकी है।

इंदौर के राजू सिंह चौहान एवं मनीष जायसवाल रीवा की टीम के द्वारा खेले जाने वाले तीनों मैचों में अंपायर होंगे वहीं रीवा के विजय बाजपेयी एवं धीरेंद्र सिंह चौहान शेष टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों मे अंपायर का दायित्व निभाएंगे। रीवा के प्रवीण सिंह एवं पवन तिवारी को स्कोरर के रूप मे नियुक्त किया गया है।

भारत की जानी-मानी महिला खिलाड़ी व मध्यप्रदेश की महिला टीम चयनसमिति की चेयरमैन संध्या अग्रवाल चयनकर्ता के रूप मे मैचों के दौरान मौजूद रहेंगी। खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखेंगी जबकि उनके साथ ही इंदौर की मीना नायडू दूसरी चयनकर्ता के रूप मे नियुक्त की गई हैं।

फाइनल मुकाबला यूपी-उत्तराखंड के बीच
सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में खेले जा रहे सीधी प्रीमियर लीग महिला मैच के पूल बी में खेले गए दो मैचों में उत्तरप्रदेश व मंदसौर के मध्य खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश ने मंदसौर को 7 विकेट से पराजित किया। ज्ञात हो कि स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में इन दिनों राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सीधी प्रीमियर लीग 2018 खेली जा रही है।
टास उत्तरप्रदेश ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मंदसौर की टीम निर्धारित ओवरों में केवल 20 रन बनाकर ढेर हो गई। मंदसौर की ओर से कप्तान सकीला ने केवल 6 रन बनाए बाकी कोई भी खिलाड़ी रन बनाने में सफल नही रही।

उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए सपना 4 विकेट, सृष्टि ने 3 विकेट, छाया ने 2 विकेट व शिल्पी ने 1 विकेट लिए। बैंटिग करने उतरी उत्तरप्रदेश की शुरूआत अच्छी नही रही 5 रन पर ही पहला विकेट गिरा व 15 रन पर 3 विकेट गिर गए थें, लेकिन तीसरे ओवर में उत्तरप्रदेश आसानी से मैच जीतने मे सफल रही। उत्तरप्रदेश की ओर से शेरिन ने सर्वाधिक नाबाद 13 रनों का योगदान दिया।

उत्तरप्रदेश की टीम 3 ओवर व 3 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया व मैच जीतने में सफल रही साथ ही साथ फाइनल में प्रवेश किया जहां उत्तराखंड के साथ आज मुकाबला होगा। इस मैच की मैन आफ द मैच सपना रही जिन्होने मंदसौर के 4 विकेट गिराए।