
Indian Cricketers in Satna
भारतीय क्रिकेट टीम के शिखर धवन,पर्थिव पटेल और आरपी सिंह मंगलवार को सतना पहुंचे। ये भारतीय खिलाड़ी सांसद ट्राफी के समापन समारोह में शामिल होने गए और खिलाड़ियों से मुलाकात की है। क्रिकेटर ने खिलाड़ियों को कुछ टिप्स देते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना जरूरी है। बता दें कि क्रिकेटर्स खुद ही गाड़ी को सेल्फ-डार्इव करके आए थे।
शिखर धवन ने कहा- सपने देखो-मेहनत करो
भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन ने कहा कि जिदंगी में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना जरूरी है, लेकिन उससे पहले सपने देखना जरूरी है, खूब सपने देखो और उसे पूरा करने के लिए मेहनत करो।
पर्थिव पटेल ने कहा- सतना के लोगों का प्यार अदभुत
पर्थिव पटेल ने कहा कि सतना के लोगों का हमें अदभुत प्यार मिला। उन्होंने कहा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करो और अपने घर, गांव, शहर और देश का नाम रोशन करो।
आरपी सिंह ने कहा - बड़ा सोचो
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि बड़े सपने देखो और सपने पूरे करने के लिए बड़ी मेहनत करो। उन्होंने कहा कि हमने भी सपने देखे, मेहनत की इसी की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं। सांसद ट्राफी पर कहा कि ऐसे टूर्नामेंट्स होते रहने चाहिए, क्योंकि इन्हीं में से प्लेयर्स निकलते हैं।
बता दें कि, शिखर धवन खुद ही कार को ड्राइव करके खजुराहो से सतना के डिग्री कॉलेज पहुंचे। इसी दौरान उनका स्वागत सतना सांसद गणेश सिंह के द्वारा हुआ। मैदान पर पहुंचकर तीनों क्रिकेटर्स ने खिलाड़ियों से जाकर मुलाकत की।
Updated on:
20 Feb 2024 08:34 pm
Published on:
20 Feb 2024 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
