
shivratri song
सतना। हिन्दू धर्म में शिव पूजा का खास महत्व बताया गया है। वो भी जब गीत-संगीत के माध्यम से की जाए तो कोई जवाब ही नहीं। महाशिवरात्रि पर्व पर देशभर के शिव मंदिरों में भक्ति गीतों के साथ पूजा-अर्जना की जाती है। भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए हर एक कोशिश करता है। इसी के चलते भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई भक्ति गीत बनाए गए है। यहां MP.PATRIKA.COM ऐसे ही 10 भजनों के बारे में बता रहा है। जिसके माध्यम से आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते है।
1 . महाशिवरात्रि आई सुखों की रात्रि आई
महाशिवरात्रि आई सुखों की रात्रि आई
मगन मन डोले रे कहो बम भोले रे
बबम बम भोले रे ………………
बबम बम भोले रे ………………
2 . मन मेरा मंदिर , शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा।
3 . हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ ,
तीनो लोक में तू ही तू
श्रधा सुमन मेरा, मन बेलपत्री,
जीवन भी अर्पण कर दूँ।
4 . शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा ।
मां री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे,
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा ॥
मां री मां वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला ।
रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया ।
गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला ॥
5 . ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम।
जिस दिन जुबा पे मेरी आए ना शिव का नाम॥
मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि बसाई।
प्यासी आत्मा बनके जोगन, तेरी शरण में आई।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय।
6. कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया
माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया।
7. सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय।
8. शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ।
9. आओ महिमा गाए भोले नाथ की
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की
भोले नाथ की जय, शम्भू नाथ की जय
गौरी नाथ की जय, दीना नाथ की जय।
10. मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
Published on:
09 Feb 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
