19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि पंचमी को निकाली लाएगी विशाल शोभा यात्रा

महर्षि कश्यप ऋ षि जयंती धूमधाम से मनाने के लिए बनी कार्ययोजना

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Aug 27, 2019

ऋषि पंचमी को निकाली लाएगी विशाल शोभा यात्रा

ऋषि पंचमी को निकाली लाएगी विशाल शोभा यात्रा

सतना. श्री वैश्य परिषद की बैठक में रविवार को आगामी तीन सितंबर को महर्षि कश्यप ऋ षि जयंती मनाने के लिए कार्य योजना परिषद अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ केसरवानी की अध्यक्षता में बनाई गई। बैठक में ऋ षि पंचमी को और अधिक भव्यता देने के लिए समाज के लोग इस कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होने का निर्णय लिय । सुबह कश्यप चौक में महर्षि कश्यप ऋ षि की विशेष पूजा अर्चना दो सितबंर को युवा वैश्य परिषद द्वारा और तीन सितंबर को श्री वैश्य परिषद द्वारा कार्यकगम आयोजित किए गए जाएंगे। कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने की लिए परिषद ने कार्यक्रम संयोजक केसरी गुप्ता, सह संयोजक पन्नालाल गुप्ता को बनाया गया। साथ ही इनके सहयोग के लिए छबि गुप्ता, निखिल गुप्ता, डॉ. आरके केसरवानी, उमा शंकर गुप्ता को कार्यक्रम को संचालित करने की बागडोर सौपी गई। सभी समाजो के अध्यक्ष कशौधन समाज से राधिका गुप्ता, केसरवानी समाज के ओमप्रकाश केसरवानी, खरे केसरवानी से राजेन्द्र गुप्ता, खरे वैश्य समाज से पन्नालाल गुप्ता को शोभायात्रा की तैयारी के लिए कार्य का विभाजन किया गया । निकाली जाएगी वाहन रैली इस बार जयंती की पूर्व संध्या पर श्री युवा वैश्य परिषद द्वारा विशाल वाहन रैली का भी आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया। श्री वैश्य परिषद महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि वाहन रैली के संयोजक राजेश गुप्ता को बनाया गया। जिससे जनजागरण का माध्यम बनाकर सामाजिक एकता का स्वरूप दिया जाएगा। व प्रभात फेरी संयोजक सी यल गुप्ता को बनाया गया। अनेक व्यवस्था प्रमुख संयोजक बनाकर जिम्मेदारियां सौपी गयी। जिसमे धनसंग्रह समिति, पंडाल व मंच व्यवस्था, माइक साउंड, पूजन व्यवस्था, प्रसाद वितरण, पेयजल व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था, मीडिया प्रचार प्रसार, चल समारोह व्यवस्थाए की व्यवस्थाएं सौपी गयी । इस अवसर में लखन केसरवानी, कुबेर गुप्ता, रामसुदर्शन गुप्ता, डॉ. त्रिवेणी गुप्ता, अशोक गुप्ता, त्रिलोकीनाथ केसरवानी, जगदीश कश्यप, नत्थूलाल गुप्ता, वृन्दावन गुप्ता, रामजी गुप्ता, सचिन गुप्ता, श्याम लाल गुप्ता, सुनील, अनिल, रामाधार, राजेश, विक्रम, श्याम बिहारी, राजेन्द्र गुरु सहित सभी समाजो के पदाधिकारी मौजूद रहे।