25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Sherwani: शादी में पहनें ऐसे कपड़े, देखते ही ठहर जाएंगी सबकी नजरें, ट्रेंड में इस तरह की शेरवानी

वेडिंग सीजन में ग्रूम का राजसी होगा अंदाज, दूल्हे को देखकर कहेंगे लोग...क्या बात है, वेडिंग सीजन में दूल्हे के कपड़े को खरीदने के लिए हो रही माथापच्ची

2 min read
Google source verification
shubh vivah latest sherwani design marriage wedding sherwani for dulha

shubh vivah latest sherwani design marriage wedding sherwani for dulha

सतना/ शादी की शहनाई गूंजने लगी है। घरों में लोकगीत सुनाई देने लगे हैं। मंगलगीत गाए जा रहे हैं। लोग शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कपड़े की खरीदारी में दूल्हा से लेकर परिवार के सदस्य व रिश्तेदार भी बाजार की दौड़ लगा रहे हैं। दूल्हे के लिए शेरवानी, सूट, मोजड़ी, जूते, पगड़ी की खरीदारी में पूरा परिवार लगा है। हर किसी को कुछ खास की तलाश है। कुछ ऐसा जो शादी में उनका लुक अट्रैक्टिव तो बनाए ही साथ ही हमेशा के लिए यादगार भी। दूल्हे भी चाहते हैं कि उनका अंदाज रासजी हो ताकि लोग उन्हें व उनके नुक्से को देखकर कहें कि क्या बात है।

दूल्हे के लिए पिंटेक्स की डिमांड
वेडिंग सीजन में दूल्हे राजा के लिए पिंटेक्स एक नई चीज देखने को मिल रही है। पिंटेक्स एक फैब्रिक है, जिसमें डिजिटल प्रिंट्स का प्रयोग किया गया है। इसे सिल्क मटेरियल में बनाया गया है। हैंडवर्क किए गए हैं। शादी सीजन में दूल्हे के बीच खास डिमांड है। दूल्हे का कुर्ता पजामा भी फ्लोरल प्रिंट में उपलब्ध है। दुकानदारों के अनुसार दूल्हे के लिए बाजार में इस बार शॉर्ट लेंथ के इंडो वेस्टर्न व मिड लेंथ के ब्लेजर की डिमांड है। शेरवानी भी एक से बढ़कर एक डिजाइन में उपलब्ध है। फाइव पीस सूट भी वेडिंग कलेक्शन में पेश किए गए हैं।

पगड़ी भी हो स्टाइलिश
शादियों में अब दूल्हे के साथ बारातियों में भी पगड़ी पहनने का नया ट्रेंड आया है। दूल्हा जहां मेहरून, गोल्डन, मोती वर्क वाला साफा पहनते हैं तो बराती पिंक और चुनरी कलर की पगड़ी पहन रहे हैं। बाजार में अलग-अलग रंग व डिजाइन में पगड़ी सेट मिल रहे हैं जो कस्टमर की डिमांड के अनुरूप उपलब्ध हैं।

लखनवी स्टाइल की मोजड़ी
बाजार में दूल्हे के मोजड़ी के कलेक्शन भी देखे जा सकते हैं। लखनवी स्टाइल की मोजड़ी में काफी वैराइटी और डिजाइन देखने को मिल रही। दूल्हे ड्रेस की मैचिंग के अनुसार मोजड़ी पसंद कर रहे हैं। गोल्डन, मेहरून, रेड कलर की मोजड़ी ग्रूम्स को बेहद पसंद आ रही हैं।