12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षों से एक ही थाने में जमे SI से लेकर कांस्टेबल तक हुए इधर से उधर, ये अंगद की तरह जमाए थे पैर

पीएचक्यू का आदेश: जिले में करीब पौने तीन सौ तबादले, 12 एसआई व 42 एएसआई के बदले गए थाने

2 min read
Google source verification
SI and Constable Transfers in satna

SI and Constable Transfers in satna

सतना। जिले के थानों में अंगद के पैर की तरह जमे करीब पौने तीन सौ पुलिसकर्मियों को बदल दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के चार या इससे ज्यादा साल से एक ही पुलिस थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को तत्काल हटाने के आदेश के बाद जिले में थोकबंद तबादले किए गए हैं।

एसपी कार्यालय द्वारा जारी तबादला सूची में सब इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक पौने तीन सौ पुलिसकर्मियों के थाने बदले गए।

तत्काल नए थाने ज्वॉइन करने को कहा

इनमें 12 सब इंस्पेक्टर, 42 एएसआई, 116 हेड कांस्टेबल व 103 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। एसपी कार्यालय द्वारा आदेश जारी होने के साथ ही सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल नए थाने ज्वॉइन करने को कहा गया है।

क्षेत्र में उनके काम करने का प्रभाव कम

पीएचक्यू द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं जिनमें आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर तक के कई अधिकारी-कर्मचारी अपने सेवाकाल में विभिन्न पदों पर किसी एक थाने में लंबी अवधि तक पदस्थ रहते हैं। इसके चलते क्षेत्र में उनके काम करने का प्रभाव कम हो जाता है।

15 जनवरी से पहले तबादला

वहां के लोग उनके काम को लेकर सवाल भी उठाने लगते हैं। आदेश में सभी एसपी को कहा गया था कि वे देखें कि ऐसे कितने सिपाही, हवलदार, एसआई व एएसआई हैं जो चार साल या इससे भी ज्यादा समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं। उनका 15 जनवरी से पहले तबादला किया जाए।

एसआई: किस थाने से कहां भेजे गए
एसआई सिया दुलारी सिटी कोतवाली से मैहर, डीआर शर्मा बाबूपुर चौकी से नागौद, मनमोहन त्रिपाठी कोलगवां से रामपुर, होरीलाल महतेल मैहर से रामपुर, श्यामा कुमारी मैहर से कोतवाली, एमपी द्विवेदी अमरपाटन से मैहर, शिवनाथ प्रसाद अमरपाटन से कोटर, डीपी मिश्रा रामपुर से ताला, रामहर्ष सोनकर नागौद से अमरपाटन, सतीष मिश्रा ताला से मैहर, कुसुम कली अजाक से सिविल लाइन व आरपी तिवारी अजाक से सिविल लाइन भेजे गए हैं। कुल एक दर्जन उप निरीक्षकों को वर्तमान थानों से दूसरे में भेजा गया है।

ये भी आए दायरे में
- 116 प्रधान आरक्षक
- 109 आरक्षक