
sidhi: Acquisition of 200 buses to take the beneficiaries in Prime Min
सीधी। संभागीय मुख्यालय रीवा में आज सोमवार 24 अप्रेल को आयोजित हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जिले से 10 हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा 200 यात्री बसें अधिग्रहीत की गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भाजपाइयों के साथ ही प्रशासनिक अमला भी सक्रियता से जुटा हुआ है। प्रशानिक अमले द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के साढ़ हजार हितग्राहियों को ले जाया जा रहा है, इसके साथ ही सीएम जनसेवा मित्रों को भी ले जाने की तैयारी है। पंच-सरपंचों को भी ले जाया जा रहा है। वहीं पेशा क्वार्डिनेटर भी कार्यक्रम में ले जाए जा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा जिला इकाई द्वारा भी अधिक से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारी है।
---------------
सिंगरौली जिले से अधिग्रहीत करनी पड़ी आधा सैकड़ा बसें-
जिले के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ले जाने के लिए सीधी जिले से 150 बसें अधिग्रहीत की गई हैं। जबकि 200 बसों की आवश्यकता थी, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा 50 बसे सिंगरौली जिले से अधिग्रहीत करनी पड़ी। अधिग्रहीत बसों को शहर के संजय गांधी कॉलेज ग्राउंड में खड़ा कराया गया है। यहां देर रात संबंधित सेक्टर के लिए रवाना किया जाएगा। सभी बसों में हितग्राहियों को लेकर सुबह 6 बजे रवाना करने के निर्देश दिये गए हैं, ताकि हितग्राही निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल में पहुंच सकें।
-------------
पंचायत स्तर से की गई है भोजन व्यवस्था-
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ले जाने वाले हितग्राहियों के लिए भोजन व पेयजल आदि की व्यवस्था संबंधित पंचायतों को दी गई है। पूर्व में सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में ले जाए जाने वाले जिले के हितग्राहियों की भोजन व्यवस्था में
अव्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी, जिससे सबक लेते हुए इस बार व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
---------------
सीधी जिले को गुलाब सागर तथा सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना की मिलेगी सौगात-
रीवा में आज 24 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन की पांच बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना से 323 गांव के 67 हजार 145 परिवार लाभांवित होंगे। योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रूपये है। इसी प्रकार जिले के सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना से 677 गांव के एक लाख 93 हजार 424 परिवार लाभान्वित होंगे। योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रूपये है।
-----------
सीधी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 हजार नवनिर्मित आवासों में होगा गृह प्रवेश-
रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे। कार्यक्रम में सीधी जिले के 7 हजार 956 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिसमें विकासखंड सीधी के 2 हजार 683, रामपुर नैकिन के एक हजार 846, मझौली के एक हजार 633, सिहावल के एक हजार 577 तथा कुसमी के 217 प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। कलेक्टर साकेत मालवीय ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवासों का सत्यापन करके सभी पूर्ण आवासों में हितग्राहियों का 24 अप्रेल को गृह प्रवेश सुनिश्चित करायें। उत्सव के वातावरण में हर्ष उल्लास के साथ हितग्राहियों का गृह प्रवेश करायें। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए हैं।
00000000000000000000000000
Published on:
23 Apr 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
