सीधी। शुक्रवार को चांद का दीदार होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शनिवार को ईद उल फितर का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। ईद के पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों में काफी उत्साह देखा गया। शहर के ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। जहां नवाज अता करने के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद पर्व की बधाई दी गई। इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों को पर्व की बधाई देने जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे। नमाज अता करते समय मुस्लिम भाइयों के द्वारा मुल्क में अमन व शांति कायम रहने की दुआएं मांगी गई।
शहर के ईदगाह में ईद की नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाइयों द्वारा चर्चा में बताया गया कि रमजान के पवित्र माह में तीस दिन का रोजा रखने के बाद आज का दिन सभी रोजादारो के लिए पुरस्कार का दिन है। जहां हम मुस्लिम भाइयों के साथ एकत्रित होकर देश में अमन चैन के लिए नमाज अता कर दुआएं मांगे हैं। यहां आपसी सौहार्द को देखकर गर्व है कि सीधी की तरह कौमीय एकता पूरे देश मे कायम रहे। ताकि दूसरे मुल्क वाले लोग भी हमारे अच्छे पथों का अनुकरण करें। ईद के पर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिखा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई जगह पुलिस की टुकडिय़ां तैनात की गई थी। ईदगाह में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मुस्तैद दिखा। इसके साथ ही रामपुर नैकिन, मझौली, सेमरिया, सिहावल सहित अन्य विकासखंड मुख्यालयों मे भी ईद मिलन समारोह मनाया गया, जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सीधी शहर के ईदगाह मे मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई देने के लिए जनप्रतिनिधि व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
———-
घर-घर बनी सेवइयां-
ईद के पर्व पर सेवइयों का बड़ा महत्व होता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लगभग हर घर में सेवइयां पकाई जाती हैं, और सेवइयां खाने के लिए अपने ईष्ट मित्रों को आमंत्रित करते हैं। इसी तर्ज पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के घर-घर बनी सेवइयां खाने के लिए भी सर्व समाज के ईष्टमित्रों को आमंत्रित किया गया। इस आमंत्रण पर हिंदू समाज के लोगों ने भी मुस्लिम मित्रों के घर पहुंचकर सेवइयां खाई और ईद की बधाई दी।
———–
सेमरिया मे ईद को लेकर रहा काफी उत्साह-
सेमरिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया। इस उत्साह मे स्थानीय हिंदू समाज के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया, और गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद को लेकर बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला, नए कपड़ों मे बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इसके पूर्व सेमरिया मस्जिद में मोह.आबिद असर्फ ी ने ईद कि नमाज अता कराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोह. सलीम मंसूरी, मोह.निजाम, मोह.सुलेमान, डॉ.एहसानुल हक, मोह.बदूद अहमद, मोह.सफीक, मोह.फि रोज, मोह.इस्माइल, मोह.सौकत, मोह.जहीरुद्दीन अंसारी, मोह.सलीम, मोह.खालिद असर्फ ी, मोह.सिकंदर अली के साथ ही जनप्रतिनिधि सेमरिया सरपंच सुरेश पांडेय, झगरहा सरपंच निशा संजय पांडेय, उपेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
————
जामा मस्जिद मड़वास में नमाज अता कर दी गई बधाई-
जामा मस्जिद मड़वास में ईद उल फि तर की नमाज अता की गई। मुस्लिम भाइयों का रमजान महीना सबसे पाक व बरकत वाला महीना माना जाता है। रमजान महीने के तीसवें रोजे के दिन के बाद 21 अप्रैल को शाम में चांद दिखाई देने पर जिलेभर में अमन सुकून व हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम भाई ईदगाह में शमिल हुए और फि र नमाज अता करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। जामा मस्जिद में ईद उल फि तर की नमाज सुबह 9.30 बजे अता की गई। सैय्यद मेहदी हसन साहब किबला ने ईद की नमाज पढ़ाई। ईद उल फि तर की नमाज पढऩे के लिए मड़वास मस्जिद में कुसमी, खोखरा, मझिगवां, खजुरिहा, धनौर, अकला, नूरी मोहल्ला के सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाई शामिल हुए। प्रशासनिक व्यवस्था में नायब तहसीलदार उप तहसील मड़वास धन कुमार टोप्पो, आरआई मड़वास राघवेंद्र सिंह गहरवार, हल्का पटवारी मड़वास शिवप्रताप सिंह, राजेंद्र वर्मा, बब्बू केवट, सुरेश पटेल, शांति व्यवस्था बनाने के लिए चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, एसआई संतोष साकेत, एएसआई आरबी पांडेय, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
000000000000000000000