28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: रेत का अवैध परिवहन रोकने गए पुलिस टीम पर हमला

अवैध रेत लोड ट्रैक्टर लाते समय एसआई सहित पुलिसकर्मियों के साथ की गई मारपीट -लाठी-डंडा, पत्थर-धेला से किया गया हमला, पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी-घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हुआ भितरी गांव-आधा दर्जन से अधिक लोगों पर दो दर्जन धाराओं के तहत किया गया अपराध दर्ज-रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के भितरी गांव की घटना-रेत उत्खनन एवं परिवहन के लिए प्रतिबंधित सोन नदी के भितरी घाट से निकाली जा रही थी रेत

Google source verification

सीधी। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के भितरी घाट से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे ट्रैक्टर को पकडऩे गई पुलिस टीम पर कारोबारियों द्वारा हमला कर दिया गया। पुलिस टीम को कारोबारियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे व पत्थर-धेला से मारपीट की। झूमाझटकी में पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई और चोट भी आई। सूचना पर भितरी गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। एक दर्जन से अधिक आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस से मारपीट करने व अवैध रेत उत्खनन संबंधी करीब 22 धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की है। मामले को लेकर पूरे दिन तक हंगामा चलता रहा।
पुलिस के अनुसार सोन घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भितरी घाट से ट्रैक्टर के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिली। सूचना की तस्दीक हेतु एएसआई राजकुमार वर्मा पिता रामहित्त (36) हमराह आरक्षक राजू यादव, सतेंद्र ङ्क्षसह, सैनिक लालभाई साकेत, रवि तिवारी को लेकर रवाना हुए। पुलिस टीम भितरी घाट पहुंची तो सोन नदी घाट के ऊपर नीले रंग का ट्रैक्टर रेत लेकर निकल रहा था। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक विनोद यादव तथा अन्य साथी ट्रैक्टर में लोड आधी रेत अनलोड करते हुए वाहन मौके पर ही छोडक़र भाग गए। इसके बाद टीम ट्रैक्टर को लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु रामपुर नैकिन थाना के लिए रवाना हुई। जैसे ही ग्राम पंचायत भितरी के पंचायत भवन के पास पहुंचे तो रेत कारोबार से जुड़े करीब एक दर्जन लोगों ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा, पत्थर-धेला से हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को पकडक़र उनके साथ झूमा झटकी गई, जिसमें उनकी वर्दी फट गई। वहीं एएसआई राजकुमार वर्मा के साथ जाति ***** शब्दों का भी प्रयोग किया गया। हमले में सभी को चोंटे आई हैं।
———————-
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ भितरी गांव-
घायल पुलिसकर्मियों द्वारा रामपुर नैकिन थाने को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन थाना व चुरहट थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। जिससे भितरी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। फरार आरोपियों की तलाश में देर रात तक पुलिस टीम दबिश देती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। रेत परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना ले जाया गया और आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया।
———————-
इन्हें आईं चोंटे-
पुलिस के अनुसार रेत कारोबारियों के हमले में सबसे अधिक चोंटे एएसआई राजकुमार वर्मा को आई है, उनके पूरे शरीर में अंदरूनी चोंटे बताई गई हैं। इसके साथ ही हमराह आरक्षकों व सैनिकों के भी चोंटे आई हैं। पुलिस द्वारा घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
———————
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया अपराध-
पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों में विनोद पिता शिवबालक यादव, शिवबालक पिता लालमणि यादव, रहीश पिता मुन्ना यादव, रज्जन पिता मुन्ना यादव, रमेश पिता शिवबालक यादव, उमेश पिता शिवबालक यादव सहित चार-पांच अन्य लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 353, 332, 186, 294, 147, 148, 379, 414 के साथ ही वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 41, 51, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 41, 51, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15, खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21, वन संरक्षण अधिनियम की धारा 2 सहित एसटी एससी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
———————-
आरोपियों की चल रही है तलाश-
भितरी गांव में सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों द्वारा हमला किया गया था। मामले में आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश चल रही है।
डॉ.रङ्क्षवद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सीधी
00000000000000000000000