
sidhi: bridge construction work could not be completed even in 10 year
सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत बरदैला से बरसजिहा पहंच मार्ग में पहाड़ी पर स्वीकृत पुल का निर्माण कार्य दस वर्ष में भी पूर्ण नहीं हो पाया है। अधूरा कार्य होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पहाड़ी पर पुल निर्माणाधीन होने के कारण अगल-बगल भी स्थान नहीं हैं जहां से लोग वाहन निकाल सकें। यहां से केवल बाइक व पैदल ही आना जाना संभव हो पा रहा है। पुल का निर्माण न होने से बरसजिहा गांव के करीब दो हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।
बताया गया कि इस मार्ग में वर्ष 2014-15 में पुल का निर्माण स्वीकृत हुआ था। करीब 12 लाख की लागत से मनरेगा मद के तहत स्वीकृत की गई इस पुल का निर्माण शुरू करने के बाद संविदाकार द्वारा कार्य बंद कर दिया गया। थोड़ी बहुत कार्य बीच-बीच में किया जाता रहा। लेकिन पूरी तरह से कार्य आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते महीनों में पुल में स्लेप डालने का भी कार्य कर दिया गया है, लेकिन एक्सटेंशन मार्ग नहीं बनाये जाने से आवागमन बहाल नहीं हो पा रहा है।
-----------
बारिश के मौसम में ज्यादा परेशानी-
प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि सूखे मौसम में तो किसी तरह आवागमन कर लेते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में पैदल तक निकलना मुश्किल हो जाता है। करीब 7-8 वर्षों से यह समस्या झेल रहे हैं। कई बार पुल का निर्माण पूर्ण कराये जाने की मांग अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है। लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। अधूरा पुल होने के कारण न तो गांव में एंबुलेंस आ पाती और न ही आवश्यकता पडऩे पर फायर ब्रिगेड ही पहुंच सकता है।
-----------
ग्रामीणों ने सुनाई समस्या-
.........गांव में आवागमन का यही एक मार्ग है, पहाड़ी पर पुल निर्माणाधीन होने से आवागमन बाधित हो रहा है। पिछले सात-आठ वर्षों से यहां चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पा रहे हैं।
दिनेश सिंह गोड़, निवासी बरसजिहा
------------
.........इस मार्ग में पहाड़ी पर निर्माणाधीन पुल हम लोगों के लिए समस्या का सवब बन गई है। कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले महीनों किसी तरह कार्य शुरू किया गया, पुल पर स्लेप डालने के बाद फिर काम बंद कर दिया गया है।
अमर कोल, निवासी बरदैला
-----------
भुगतान न होने से रूका है कार्य-
यह कार्य काफी पुराना होने से देरी हो रही है। पिछले महीने पुल में स्लेप डलवा दिया गया है, जिसका भुगतान अभी लंबित है। भुगतान का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद शेष बचा कार्य भी शीघ्र पूरा करवाया जाएगा।
सौरभ पाठक, एसडीओ आरईएस
0000000000000000000
Published on:
22 Mar 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
