20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश: सीधी जिले में अनियंत्रित बस पलटी, 40 यात्री घायल

कुसमी से सीधी आ रही थी यात्री बस, सीधी-कुसमी मार्ग में शिकरा जंगल के धुन्ने नाले के पास हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
Sidhi Bus Accident: Uncontrolled bus overturned in Sidhi district,Sidhi Bus Accident: Uncontrolled bus overturned in Sidhi district

Sidhi Bus Accident: Uncontrolled bus overturned in Sidhi district,Sidhi Bus Accident: Uncontrolled bus overturned in Sidhi district

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 40 यात्री घायल हुए है वहीं 6 ज्यादा गंभीर है। बताया गया कि कुसमी से सीधी की ओर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस सीधी-टिकरी के बीच शिकरा जंगल में धुन्ने नाले के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

घटना के बाद यात्रियों के बीच चींख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। जिनको पुलिस-प्रशासन ने शांत कराते हुए अपने-अपने घर के लिए रवाना कर दिया है।

ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार महाबली ट्रेवेल्स की बस क्रमांक एमपी 53 पी 0447 रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भी कुसमी से यात्रियों को लेकर सीधी के लिए रवाना हुई। लेकिन टिकरी पहुंचते-पहुंचते वह निर्धारित समय से लेट हो गई। सूत्रों के अनुसार टिकरी से बस को 8.30 बजे रवाना हो जाना चाहिए था, लेकिन वह 8.50 पर टिकरी स्टेशन पहुंची। टिकरी स्टेशन से रवाना होने के बाद निर्धारित समय को कवर करने के लिए चालक द्वारा तेज रफ्तार गति से बस चलाना शुरू किया गया, जिससे शिकरा जंगल में धुन्ने नाले के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

40 से ज्यादा यात्री सवार थे

हादसे के समय बस में करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस के अनियंत्रित होकर पलटते ही यात्रियों के बीच चींख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान रूट से निकलने वाले वाहनों में घायल यात्रियों को बिठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपस्थित डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों को उपचार शुरू किया गया। इधर बस चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।