17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: कांग्रेस ने एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव कर किया प्रदर्शन

चुरहट विधानसभा क्षेत्र के थानों व पुलिस चौकी अमले पर अकर्मण्यता, अराजकता और भ्रष्टाचार का लगाया आरोप-ब्लाक कांग्रेस चुरहट, रामपुर नैकिन, हनुमानगढ़ के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन व घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Google source verification

सीधी। चुरहट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न थानों व पुलिस चौकी के अमले पर अकर्मण्यता, अराजकता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस द्वारा मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबांधित ज्ञापन एसडीएम चुरहट को सौंपा गया।
घेराव एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन ब्लाक कांग्रेस चुरहट, रामपुर नैकिन, हनुमानगढ़ के तत्वाधान में किया गया था। राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि विगत दिवस लहिया में आयोजित मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दौरान न्याय मांग रहे ग्राम वासियों के ऊपर पुलिस ने निर्दयता पूर्वक लाठीचार्ज किया, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं एवं बच्चों को भी गंभीर चोंट आई, कमलेश पटेल की संदेहास्पद मृत्यु के बाद उसके जांच की मांग कर रहे मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। उस मामले में आज तक पुलिस द्वारा ना तो कोई जांच की गई ना, ही उस मामले में कोई खुलासा किया गया। बल्कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर सब को चोटिल किया और मृतक के परिजनों के खिलाफ ही एफ आईआर दर्ज कर दिया। कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा है कि उपयुक्त संदेहास्पद मृत्यु की जांच कर उसका खुलासा किया जाए एवं मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के ऊपर दर्ज एफाआईआर निरस्त की जाए। इसके साथ ही 24 फ रवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली के लिए सीधी से आदिवासी भाइयों को बस में सतना ले जाया गया, उन्हें दिन भर भूखा प्यासा रखा गया और रात में गलत रास्ते से लाने की वजह से मोहनिया टनल के पास बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई, उक्त घटना की न्यायिक जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए एवं रामपुर नैकिन जनपद सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। सत्ता के दबाव में भाजपा नेताओं द्वारा अपने विरोधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में फ र्जी एफ आईआर दर्ज करा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाया जाए एवं झूठी दर्ज की गई एफआईआर निरस्त की जाए। सत्ता के संरक्षण में अवैध उत्खनन जोरों पर है, सोन नदी का सीना चीर कर अवैध रेत निकासी की जा रही है, जिस पर पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम रहा है। अवैध उत्खनन पर लगाम लगाई जाए। चुरहट विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों एवं ग्रामों में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री जोरों पर है। गली-गली में नशीली दवाएं, शराब और गांजे की बिक्री हो रही है, जिससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। नशे के कारोबार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रोक लगाई जाए। चुरहट विधानसभा अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस विभाग नाकाम रहा है। लगातार लूट, हत्या जैसी वारदातें घटित हो रही हैं, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा मामले को निपटा दिया जाता है। मामलों का खुलासा नहीं हो पा रहा है इन सभी घटनाओं की जांच कर खुलासा किया जाए। चुरहट विधानसभा अंतर्गत पुलिस विभाग पूरी तरह से सत्ता के दबाव में काम कर रहा है। सत्ताधारियों के इशारे पर किसी को भी बुला कर थाने में बैठा लेना, उन्हें धमकाना, उनके खिलाफ एफआईआर कर देना आम बात हो गई है, इन सब पर तत्काल अंकुश लगाया जाए।
————–
इन्होंने किया संबोधित-
धरना प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम को सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया, जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, पंकज ङ्क्षसह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट के अध्यक्ष रामविलास पटेल, ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वसुधा सिंह, शिवबालक कोल, बैजनाथ सिंह, विष्णु बहादुर सिंह, चंद्रभान यादव, राजेंद्र यादव, छोहन साकेत, रोहित विश्वकर्मा, शंकर प्रसाद पटेल, नीलेश तिवारी आदि ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस व विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0000000000000000000000000000000