सीधी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के द्वारा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह की अगुवाई में मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के कारण निवेशकों एवं खाताधारकों के हित की रक्षा करने और मोदी सरकार द्वारा अपने मित्र उद्योगपतियों को अनुचित लाभ दिलाने के विरुद्ध एलआईसी ऑफि स सीधी के सामने धरना देकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फ ायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के लेनदेन को प्रभावित कर अडानी ग्रुप की कंपनियों में जबरदस्ती निवेश करवा रहे हैं, जिससे करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई का पैसा डूबने की कगार पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों का 33000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों से अडानी समूह को मोदी सरकार ने दबाव देकर ऋ ण दिलवाया जो करीब 80,000 करोड़ रुपए का बकाया है वह भी डूबने की कगार पर है, जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी रही है हम किसी व्यक्ति विशेष या कंपनी के विरोध में नहीं है, लेकिन मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से देश के आम जनता का पैसा जोखिम में है और डूबने की कगार पर है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थत नायब तहसीलदार दीपेंद्र तिवारी को सौंपा गया, जिसमें अदानी ग्रुप के द्वारा किए गए फ र्जी लेनदेन और घोटाले कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है एवं एलआईसी एसबीआई एवं अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के निवेश पर संसद में चर्चा कराने और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की गई है।
———-
इन्होंने किया संबोधित
धरना प्रदर्शन में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह, सहकारिता के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, प्रदेश महामंत्री कुमुदिनी सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पार्षद विनोद मिश्रा, महामंत्री विनोद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष हरिहर सोनी, रनशेर अली खान, महामंत्री नवीन सिंह, शीलारानी साकेत, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य कृष्णदास साकेत ने भी विचार रखे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से नपा उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, दिनेश पाठक, कोषाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, संदीप उपाध्याय, हरिहर सोनी, जय बहादुर सिंह, जय सिंह, राम दुलारे चतुर्वेदी, अखंड प्रताप सिंह, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0000000000000000000000