
Sidhi crime: EOW raid on Deputy Director Agriculture office in Sidhi
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी कृषि कार्यालय में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने दबिश दी है। बताया गया कि वर्ष 2004 और 2005 में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत जिले में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य कराए गए थे। जिसमे निर्माण एजेंसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सांठ-गांठ कर भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया था। समय-समय में लोगों ने जिम्मेदारों से घोटाले की शिकायत की लेकिन मामले में पर्दा डाल दिया गया। जब राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत की गई तो ईओडब्ल्यू एसपी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए जांच बैठा दी। 2018 में मामले की प्राथमिक जांच कराई गई तो 18 अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए थे।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह जैसे ही उपसंचालक कृषि सीधी का कार्यालय खुला तो आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा के निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। कहते है कि वर्ष 2004 में हुए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के निर्माण कार्यों से संबंधित सभी दस्तावेज टीम ने खंगाले है। इसी मामले पर वर्ष 2018 में 18 लोगों को दोषी पाया गया था। इसी लिए उप संचालक कृषि का कार्यालय खुलते ही 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दी है। उस दौर के घोटालों से संबंधित दस्तावेज जब्त कर ईओडब्ल्यू की टीम रीवा रवाना हो गई है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ रीवा ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत 409, 420 के तहत करीब 18 लोगों को आरोपी बनाया है।
Published on:
09 Jan 2020 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
