28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: गोड़ाही गांव में घर में घुसा मगरमच्छ

गांव में फैली दहशत, घडिय़ाल अभयारण्य की रेस्क्यू टीम ने पकडक़र सोन नदी में छोड़ा

Google source verification

सीधी। बहरी थानांतर्गत सोन नदी के सीमावर्ती गांव गोड़ाही में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने से दहशत फैल गई। गोड़ाही निवासी सुदर्शन कुशवाहा के घर के सदस्यों ने गुरूवार की दोपहर करीब 1.30 बजे घर के अंदर मगरमच्छ देखा तो उनके होश उड़ गए। हल्ला गुहार करने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, लेकिन किसी की घर के अंदर घुसने की हिम्मत नहीं हो रही थी। शोर-शराबे का भी मगरमच्छ पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। ग्रामीणों ने डायल 100 में सूचना दी तो बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को घर से दूर किया और सोन घडिय़ाल अभयारण्य की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। करीब घंटे भर बाद सोन घडिय़ाल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर घुसकर मगरमच्छ का रेस्क्यू करते हुए उसे पकडक़र सोन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
————-
गांव के ही तालाब में डेरा जमाए था मगरमच्छ-
ग्रामीणों ने बताया गांव से सोन नदी की दूरी करीब 5-6 किमी है। सोन नदी से दो मगरमच्छ आकर गांव के ही तालाब में पिछले करीब एक माह से डेरा जमाए हुए थे। सुदर्शन कुशवाहा का घर तालाब से करीब दो सौ मीटर दूरी पर है। तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ कब सुदर्शन कुशवाहा के घर में घुस गया किसी को पता नहीं चला। जब घर वालों ने घर के अंदर मगरमच्छ को देखा तो हल्ला गुहार करना शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि अभी एक मगरमच्छ तालाब में ही है, जिससे डर बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इस मगरमच्छ को भी रेस्क्यू कर सोन नदी में छोडऩे की मांग की जा रही है।
—————
रेस्क्यू टीम में ये रहे शामिल-
मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंची सोन घडिय़ाल की टीम में अंजनी शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, जनार्दन पांडेय, शिवेंद्र मिश्रा शामिल रहे। इसके साथ ही थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह, रजनीश द्विवेदी, राजा मिश्रा एवं अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
—————-
वर्जन-
……..गोड़ाही गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना डायल 100 के माध्यम से मिली थी। मौके पर पहुंचकर सोन घडिय़ाल अभयारण्य के रेस्क्यू दल को सूचित किया गया। रेस्क्यू दल ने मगरमच्छ को पकडक़र सोन नदी में छोड़ दिया है।
पवन सिंह, थाना प्रभारी बहरी
000000000000000000000000