18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sidhi: प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन व शराब की बोतलों से पटे मुख्य मार्ग के डिवाइडर

स्वछता पर नहीं ध्यान, जिम्मेदार बेखबर-मिनी स्मार्ट सिटी की सुंदरता पर लग रहा ग्रहण, सुंदर फू लों का डिवाइडर में करना था रोपण-यहां कचरे से ही मुक्त नहीं करा पा रहे जिम्मेदार

less than 1 minute read
Google source verification
sidhi: dividers of the main road covered with banned single use polyth

sidhi: dividers of the main road covered with banned single use polyth

सीधी। शहर के जमोड़ी बाईपास से जोगीपुर तोरण द्वार तक करीब 9 किमी दूरी के मुख्य मार्ग में बनाया गया डिवाइडर सुंदर फूलों की जगह कचरे से पटा हुआ है। मार्ग के डिवाइडर का सौंदर्यीकरण कार्य आज भी अधर में लटका हुआ है। यहां सुंदर फूलों के रोपण की कार्ययोजना तैयार की गई थी, कुछ जगह नपा द्वारा व कुछ जगह स्थानीय व्यापारियों द्वारा फूलदार पौधों का रोपण भी किया गया है, लेकिन डिवाइडर का ज्यादातर हिस्सा वीरान पड़ा है और लोग इसमें कचरा फेंक कर कूड़ेदान के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
कहने को तो ङ्क्षसगल यूज पॉलीथिन पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन मुख्य मार्ग के डिवाइडर में सिंगल यूज पॉलीथिन का ढेर लगा हुआ है। कहीं शराब की खाली बोतलों का ढेर लगा है तो कही अंडों के छिलकों की भरमार है। डिवाइडर में सुंदर फूलों की जगह गंदगी बजबजा रही है, न तो डिवाइडर में जाली लगवाई गई और न ही यहां सुंदर फूलों के पौधे रोपित किए गए, कुछ जगह कनैल के पौधे रोपित कर औपचारिकता पूरी कर दी गई है। लिहाजा डिवाइडर में व्यापारियों एवं आम लोगों द्वारा घरों व दुकानों का कचरा फेंका जा रहा है, जिससे डिवाइडर में गंदगी बजबजा रही है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी शहर के मुख्य मार्ग के डिवाइडर को कचरा मुक्त नहीं करा पा रहे हैं। कचरे से पटे डिवाइडर मिनी स्मार्ट सिटी की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे हैं। सार्वजनिक स्थल में गंदगी करने वालों पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई का भी प्रावधान है। बावजूद इसके नपा के अधिकारी बेपरवाह हैं।
0000000000000000