21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: सेमरिया अंचल में अंधड़ व बारिश के साथ गिरे ओले

नौतपा में बिगड़ा मौसम का मिजाज-अंधड़ के कारण सेमरिया में चल रही राम कथा का उड़ा पंडाल

Google source verification

सीधी। नौतपा शुरू होने के बाद से जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जिले में अंधड़ के साथ हर दिन अपरान्ह बंूदा बांदी का दौर शुरू हो जाता है। हालांकि अभी तक तेज बारिश नहीं हुई। शनिवार को अपरान्ह पुन: मौसम का मिजाज बदला और सेमरिया अंचल में तेज अंधड़ और बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि हुई।
बताया गया कि सेमरिया व हनुमानगढ़ अंचल के करीब 30 गांवों में अंधड़ व बारिश के साथ ओले गिरे हैं। कहीं चने के आकार के तो कहीं बेर के आकार की ओलावृष्टि हुई है। अपरान्ह करीब 4.35 से 4.40 बजे तक यानि पांच मिनट तक ओलावृृष्टि जारी रही।
————
इन गांवों में हुई ओलावृष्टि-
अंधड़ के साथ ओलावृष्टि सोन नदी के तराई अंचल वाले गांवों में होना बताया जा रहा है, जिसमें सेमरिया व हनुमानगढ़ अंचल के गांव शामिल हैं। इसमें में मुख्य रूप से चंदरेह, गुजरेड़, अमिलहा, पोस्ता, खैरा, हनुमानगढ़, बोकरो, कठार, करौंदिया, बेल्दह, नौगवां, पोड़ी, मनकीसर, सेमरिया, रामगढ़, देवगढ़, झगरहा, ठकुरदेवा, चूल्ही, बढ़ौरा, बरिगवां, कनकटी, गौरदह, बढ़ौरा, कुबरी आदि गांव शामिल हैं।
————-
रामकथा का उड़ा पंडाल-
तेज अंधड़ के कारण सेमरिया हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में चल रही सार्वजनिक रामकथा का पंडाल उड़ गया। बताया गया कि रामकथा प्रति दिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चलती है। इसलिए अंधड़ के दौरान कथा स्थल में आयोजन समिति से जुड़े कुछ लोग ही उपस्थित थे। अंधड़ के कारण पंडाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
————-
ओलावृष्टि से नहीं हुआ ज्यादा नुकसान-
सरपंच ग्राम पंचायत झगरहा निशा पांडेय ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि करीब पांच मिनट तक कहीं चने के आकार के तो कहीं बेर के आकार के ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से कोई खास नुकसानी नहीं हुई है। हालांकि अंधड़ के कारण रामकथा स्थल का पंडाल फट गया, इसके साथ ही वैवाहिक कार्यक्रमों में लगे टेंट पंडाल भी उडऩे व फटने से नुकसानी हुई है।
00000000000000000000