
sidhi: Indefinite strike of Congress ends after 30 hours
सीधी। विद्युत कंपनी की मनमानी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार की शाम 3 घंटे बाद समाप्त किया गया। पूर्व मंत्री पटेल ने कहा कि परीक्षा काल में छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं संचालित होने के बाद भी विद्युत मंडल के द्वारा पूरे गांव की बिजली काटने के विरोध में जनहित के ज्वलंत मुद्दों को लेकर यह आंदोलन किया गया था। विधायक पटेल ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए।
अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी एसपी तिवारी, एसडीएम नीलेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता मृगेंद्र सिंह चंदेल के द्वारा काटे गए कनेक्शन जोड़े जाने एवं तकनीकी कारणों से बंद विद्युत सप्लाई को शीघ्र बहाल किये जाने के आश्वासन पर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया गया। इस दौरान विधायक पटेल ने आपत्ति लेते हुए कहा कि भविष्य में परीक्षाएं संचालित होने, नवरात्रि पर्व, रमजान पर्व के दौरान ऐसे उपभोक्ता जिनकी बकाया राशि है, उन ग्रामों की बिजली काटने से पूर्व क्षेत्रीय विधायक, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी को 15 दिवस पूर्व बताना होगा। जिससे कि जनप्रतिनिधि भी बकाया राशि को जमा करने के लिए जन सामान्य को प्रेरित करने के साथ किसी का नुकसान ना हो यह सुनिश्चित किया जा सके।
----------
आठ सूत्रीय मांगों का सौंपा गया ज्ञापन-
धरना समाप्त करने के पूर्व आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से जिन ग्रामों की विद्युत का विच्छेदन कर किया गया है उनकी बिजली तुरंत जोड़ी जाए। ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा विद्युत बिल का भुगतान कर दिया गया है, उनकी बिजली को नहीं काटा जाए। बिगड़े ट्रांसफ ार्मरों को शीघ्र बदला जाए। अनेकों ग्रामों की विद्युत केबल जली हुई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं इसे शीघ्र बदला जाए। छतिग्रस्त विद्युत पोलों को तत्काल बदला जाए। अनेकों ग्रामों एवं टोलों में विद्युत कनेक्शन नहीं है, उसके बाद भी उन्हें भारी-भरकम बिजली का बिल दिया जा रहा है। इस व्यवस्था में सुधार कर कराया जाए और विसंगति पूर्ण विद्युत बिलों को तत्काल वापस लिये जाए। आदि मांगे शामिल रहीं।
-----------
सैकड़ों कांग्रेसियों संग पूर्व मंत्री ने पंडाल तले गुजारी रात-
अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने गुरूवार की दोपहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था। जो पूरी रात व शुक्रवार को पूरे दिन चला। सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक ने पंडाल तले ही रात गुजारी। यहीं पर भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। गुरूवार की रात करीब 10 बजे कांग्रेसियों ने भोजन करने के पास गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन शुरू किया। रात करीब 12 बजे तक भजन चला इसके बाद कांग्रेसी सहित पूर्व मंत्री पंडाल के नीचे ही सो गए। सुबह से पुन: धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।
---------
इनकी रही उपस्थिति-
अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, सिंगरौली जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह, पूर्व प्रवक्ता प्रदेश संगठन मंत्री दयाशंकर पांडेय, महामंत्री रमेश पटेल, महामंत्री नवीन सिंह, सत्यभान सिंह, रामविलास पटेल, रामदयाल पटेल, जगत भान यादव, मनोज सिंह, पूर्व अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह, विनोद वर्मा, विनोद मिश्रा, सुरेश प्रताप सिंह, रंजना मिश्रा, अजीत ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0000000000000000
Published on:
24 Mar 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
