19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

सीएमएचओ तथा अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

Google source verification

सीधी। वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यंमत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा विगत कई वर्षों से ज्ञापन एवं आंदोलन के माध्यम से मांगों के निराकरण की मांग शासन से की जा रही है। लेकिन मांगों का निराकरण आज तक नहीं किया गया। जिससे प्रदेश संगठन के निर्णय अनुसार 3 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है।
शुक्रवार नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन जिला इकाई सीधी की अध्यक्ष संगीता शर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों द्वारा मांगो संबंधी ज्ञापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आईजे गुप्ता तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को सौंपा गया। इस अवसर पर संघ की उपाध्यक्ष मानवती पटेल, रश्मि सोनी, जिला सचिव जयललिता ङ्क्षसह, मोनिका तिवारी, संयुक्त सचिव प्रमिला चतुर्वेदी, आशा चतुर्वेदी, अंजू द्विवेदी, आकांक्षा गुप्ता, कल्पना सोंधिया सहित अन्य नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
————
इन मांगों का सौंपा ज्ञापन-
*अन्य प्रदेशों की भांति सेकंड ग्रेड दिया जाए।
*नर्सिंग संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर किया जाए।
*रात्रिकालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता चिकित्सकों की भांति दिया जाए।
*ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग को तीन एवं नर्सिंग को चार वेतन बृद्धि दी गई है, जबकि अन्य मेडिकल कॉलेज को नहीं दी गई है। सौतेला व्यवहार बंद किया जाए।
*नर्सिंग स्टूडेंट का स्टायफंड तीन हजार से बढ़ाकर आठ हजार किया जाए।
*नर्सिंग ट्यूटर के पद स्वीकृत किये जाएं।
*पुरानी पेंशन पूर्व की भांति लागू की जाए।
000000000000000000000