20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sidhi: साक्षर बनने 14 हजार से अधिक असाक्षर देंगे परीक्षा

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 19 मार्च को आयोजित होगी परीक्षा

2 min read
Google source verification
sidhi: more than 14 thousand illiterate will give exam to become liter

sidhi: more than 14 thousand illiterate will give exam to become liter

सीधी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 14 हजार से अधिक असाक्षर, साक्षर बनने 19 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अप्रैल 2022 से संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नव साक्षरों की ’’मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा’’ 19 मार्च को आयोजित की जा रही है।
जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सर्वेक्षण कर जिले में चिन्हित किये गये 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को उनके ग्राम बसाहट क्षेत्र में संचालित सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर साथियों द्वारा मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता की शिक्षा प्रदान करते हुए साक्षर किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देश अनुसार 19 मार्च को नव साक्षरों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में अक्षर साथियों द्वारा नामांकित नव साक्षरों, पूर्व के नवसाक्षर जिन्होंने साक्षरता अभियान के अंतर्गत अंतरिम मूल्यांकन में सफलता अर्जित की है किंतु उनके पास प्रमाणीकरण नहीं है वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
----------
्रप्राथमिक-माध्यमिक शालाओं को बनाया गया है परीक्षा केेंद्र-
परीक्षाएं ग्रामीण बसाहट की माध्यमिक-प्राथमिक शाला में ग्राम प्रभारी शिक्षक द्वारा ली जायेगी। परीक्षा के लिए जिले में पंचायत स्तर पर प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों में केन्द्राध्यक्ष की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। जिसमें परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। परीक्षा उपरांत मूल्यांकन परीक्षा केंद्र में ही किया जाएगा। परीक्षा में सफ ल परीक्षार्थियों को साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।
-----------
विकासखंडवार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले असाक्षरों की संख्या-
विकासखंड - असाक्षरों की संख्या
सीधी - 4106
सिहावल - 3448
कुसमी - 1648
मझौली - 2283
सीधी - 2925
कुल - 14,410
--------------
बढ़ सकती है संख्या-
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए अभी तक 14,410 असाक्षरों द्वारा पंजीयन कराया गया है। पंजीयन न कराने वाले असाक्षर भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, उन्हें परीक्षा आयोजन तक का समय रहेगा, इसलिए संख्या और अधिक बढ़ सकती है। परीक्षा की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है।
रामकृष्ण तिवारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी सीधी
00000000000000000000000