
sidhi: parameters ignored in door to door garbage collection vehicles
सीधी। शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों में घरेलू खतरनाक अवशिष्ट व व सेनेटरी अवशिष्ट के बॉक्स गायब हैं। जिससे इन खतरनाक अवशिष्टों का प्रबंधन नहीं हो पा रहा है। सूखा व गीला कचरा के साथ ही इन अवशिष्टों को भी एक साथ फेंक दिया जाता है, जो पर्यावरण के काफी हानिकारक है।
उल्लेखनीय है की घरों से निकलने वाले सेनेटरी पैड कचरे व मेडिकल वेस्ट के अलग से निपटान के निर्देश दिये गए हैं। पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेनेटरी पैड और बच्चों के डायपर सहित इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, मेडिकल वैस्ट को अलग से संग्रहण किये जाने का निर्देश है। इसके लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे वाहनों में सूखा व गीला कचरा कंपार्टमेंट के साथ वाहन में अलग से दो बॉक्स लगाए जाने का प्रावधान किया गया है, ताकि सेनेटरी पैड वेस्ट व मेडिकल तथा इलेक्ट्रोनिक्स वेस्ट का संग्रहण अलग से किया जा सके। लेकिन नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगाए गए करीब एक दर्जन वाहनों में से किसी में भी अलग से ये दो बॉक्स नहीं लगाए गए हैं। -------------
जागरूक शहरवासी वाहनों में ढंूढते हैं बॉक्स-
डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु पहुंंचने वाले कचरा वाहनों में शहर के जागरूक लोग सूखा व गीला कचरा अलग-अलग बॉक्स में डालने के साथ ही सेनेटरी अवशिष्ट, मेडिकल वेस्ट तथा इलेक्ट्रॉनि वेस्ट का अलग से संग्रहण करते हैं और कचरा वाहन में उसको डालने के लिए अलग बॉक्स ढूंढते हैं, लेकिन जब उन्हें इन अवशिष्टों के लिए अलग बॉक्स नहीं मिलता तो मजबूरी में सूखा व गीला कचरा के कंपार्टमेंट में ही इन अवशिष्टों को मजबूरी में डाल देते हैं।
-------------
कचरा पृथक्कीकरण केंद्र में लटका रहता है ताला-
नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा घरेलू हानिकारक अवशिष्टों के पृथक्कीकरण के लिए शहर के मड़रिया में एमआरएफ सेंटर यानि कचरा पृथक्कीकरण केंद्र तो बना दिया गया है, लेकिन वह हमेशा ताले में ही कैद रहता है। क्योंकि घरेलू हानिकारक अवशिष्ट का अलग से न तो एकत्रीकरण किया जा रहा है और न ही कचरा वाहनों को एमआरएफ सेंटर की ओर ले ही जाया जाता है।
--------------
स्वच्छता रैकिंग व स्टार रैकिंग होगी प्रभावित-
स्वच्छता सर्वेक्षण में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व कचरा पृथक्कीकरण की व्यवस्था के अच्छे खासे अंक मिलते हैं, इसके साथ स्टार रैंकिंग में भी इसका अंक जोड़ा जाता है। नपा के कचरा संग्रहण वाहन में घरेलू हानिकाकर वेस्ट के अलग से बॉक्स न होने के कारण इसका स्वच्छता रैकिंग व स्टार रैकिंग में असर पड़ेगा।
-------------
दिया गया है आर्डर-
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों में घरेलू हानिकारक वेस्ट के लिए अलग से दो बॉक्स होने चाहिए। लेकिन अभी किसी भी वाहन में नहीं लगे हैं। मामला संज्ञान में है बॉक्स लगवाने के लिए आर्डर दिया गया है।
मधुसूदन श्रीवास्तव, सीएमओ नगर पालिका सीधी
00000000000000000000
Published on:
09 Feb 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
