सीधी। जिला अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन रहे डॉ.देवेंद्र सिंह पर अस्पताल पहुंचकर सपोर्ट स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट एवं अभद्रता का आरोप लगाया गया है। सिविल सर्जन डॉ.एसबी खरे द्वारा कार्यालयीन पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ.सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज, अभद्रता व मारपीट करने पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल शिकायत को जांच में ले लिया है। पूरा घटनाक्रम बुधवार की सुबह करीब 9 बजे का है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.एसबी खरे ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को पत्र के माध्यम से बताया है कि 31 मई की सुबह करीब 9 बजे सेवा निवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवेंद्र सिंह जिला अस्पताल स्थित सिविल सर्जन चेंबर में पहुंचे और विनोद कुमार द्विवेदी सपोर्ट स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उपस्थिति पंजी में जबरदस्ती हस्ताक्षर करने से मना करने पर मेरे साथ भ्ज्ञी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए करीब घंटे तक चिकित्सालयीन कार्य एवं मरीजों को असुविधा पहुंचाने के साथ ही शासकीय कार्य करने में बाधा पहुंचाई गई। सिविल सर्जन ने पत्र में लेख किया है कि मेरे द्वारा इनके गतिविधियों की सूचना पूर्व में भी पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिविल सर्जन डॉ.खरे ने घटना का वीडियो भी शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया है। साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।
————-
………..सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवेंंद्र ङ्क्षसह द्वारा आए दिन जिला अस्पताल में आकर चिकित्सा स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए हंगामा किया जाता है। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है। उनकी संविदा नियुक्ति एसएनसीयू में की गई थी, जो कि मेरे द्वारा निरस्त कर दी गई है। बावजूद इसके आकर जबरदस्ती उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया जाता है और मना करने पर हंगामा करते हुए अभद्रता व मारपीट की जाती है।
डॉ.एसबी खरे, सिविल सर्जन जिला अस्पताल सीधी
00000000000000000000000